
नूरपुर से फतेहपुर भाजपा ने ट्रांसफर करके भेजा है अपना प्रत्याशी:- संजय सिंह
नूरपुर से फतेहपुर भाजपा ने ट्रांसफर करके भेजा है अपना प्रत्याशी:- संजय सिंह
फतेहपुर, विजय समयाल
कहा:- क्यू आया है ? जंगल को बेच कर आया है फतेहपुर मे मंगल करने के लिए भाजपा प्रत्याशी ।
फतेहपुर भाजपा प्रत्याशी पर आप के संजय सिंह का बडा़ हमला :- कहा नूरपुर से जंगल बेच कर आया है जंगल ,जंगल वेच कर मंगल करने आया है फतेहपुर मे वन मंत्री ।
आप पार्टी के नेता एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह कांगडा के फतेहपुर पंहुचे ।
किया रोड़ शो , जनता को भी किया सम्बोधित ।
भाजपा के प्रत्याशी एवं वन मंत्री राकेश पठानियां पर बोला हमला ।
कहा:- आप प्रत्याशी डा० राजन सुशांत कर देंगे भाजपा प्रत्याशी का मंगल
कांग्रेस पर भी वरसे कहा कांग्रेस का घोषणा पत्र आप पार्टी की कोपी पेस्ट।
ओपीस पर बोले, आप पार्टी ने वहाल की पंजाब मे ओपीस ,हब हिमाचल मे भी करेगें ,
असली नेता और नकली नेता मे होता है बडा़ फर्क ,आप पार्टी है असली नेता ।
कांग्रेस को भी घेरा ,कहा इस पार्टी मे विधायक सस्ते मे विकते है
फतेहपुर विधानसभा की सीट पुरे प्रदेश मे होट हो गयी है आज आप नेता व राज्यसभा सांसद फतेहपुर को पेहले से ज्यादा होट कर गये है । फतेहपुर भाजपा प्रत्याशी पर आप के नेता संजय सिंह ने बडा़ हमला किया है उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कहाँ से आया है नूरपुर से आए है क्यू आए है ?जंगल बेच कर आए है जंगल, भाजपा प्रत्याशी फतेहपुर में जंगल बेच कर आए है व ,जंगल वेच कर मंगल करने आए है ये श्ब्द् आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने फतेहपुर मे रोड़ शो के दौरान कहे ।उन्होने कहा लेकिन फतेहपुर मे आप् प्रत्याशी डॉ राजन सुशांत उसे ऐसा नहीं करने देंगें। बो उनका अमंगल करेगें। दूसरी और उन्होंने कहा की कांग्रेस का घोषणां पत्र आप पार्टी का घोषणां पत्र की कॉपी पेस्ट किया हुआ है। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप ने पंजाब मे ओपीएस लागू की है आप हिमाचल मे आप पार्टी की सरकार बनाओ हम हिमाचल मे भी ओ पी एस् लागू करेंगें । उन्होंने देश के प्रधान मंत्री पर तंज क्सते कहा कि भारत के प्रधानमन्त्री बोलते थे की देश नहीं बिकने दूँगा, और अब बोलते हैं की देश बचने दूँगा, भेल बेचेंगें सेल बेचेंगें , रेल बेचेंगें इसके बाद पूरा देश बेचेंगे और फिर कहेंगे की भारत माता की जय। उन्होंने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता को कहा की भारत माता की जय हम जनता के लिए स्कूल व अस्पताल खोलेंगे।
नहीं पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान खाली रही कुर्सियां।
बता दें की रैहन की जन सभा को सम्बोधित करने पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान आने बाले थे कार्यक्रम का समय एक बजे का था लेकिन जब तीन बजे तक वे नहीं पहुंचे तो आप पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने जनता को सम्बोधित किया जब जानकारी लेनी चाही तो बताया की वे मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री नहीं पहुँच पाए । बता दें कि जो पंडाल पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए सजाया था उसकी सारी कुर्सियां खाली रही और आप नेताओ ने रैहन बस स्टैंड पर रोड़ शो के दौरान ही अपना भाषण शुरू कर दिया और कार्यक्रम खत्म कर वापिस चल दिए ।
Average Rating