
फिरोजपुर में भारत पाक सीमा जगदीश चौकी के पास देर रात को कई बार पाकिस्तान की ओर से भारत की तरफ ड्रोन की एकटीवीटी दिखाई दी
फिरोजपुर , सुखचैन
फिरोजपुर में भारत पाक सीमा जगदीश चौकी के पास देर रात को कई बार पाकिस्तान की ओर से भारत की तरफ ड्रोन की एकटीवीटी दिखाई दी जिससे कई बार बी एस एफ ने उसके ऊपर फायरिंग की ओर कई उल्लू बॉम्ब भी चलाए गए जिससे उस इलाके में सर्च अपरेशन भी चलाया गया बी एस एफ द्वारा सर्च करने पर पाकिस्तानी ड्रोन मिला सर्च ऑपरेशन अभी जारी है और भी मिलने की संभावना जताई जा रही है

इस बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी बीएसएफ फिरोजपुर अशोक कुमार ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में भारत पाक सीमा के करीब पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी दिखाई दी जिस पर बीएसएफ की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए भारी फायरिंग की गई उसके बाद सर्च अभियान चलाया गया जिसमें एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ है और आगे भी सर्च ऑपरेशन जारी है कि कहीं इस ड्रोन के जरिए भारत में हथियार या नशीले पदार्थ तो नहीं भेजे गए
वही इस मामले में फिरोजपुर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा के पास इस एरिया में तीन बार ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी जिसके बाद इस एरिया में बीएसएफ की ओर से फायरिंग करके ड्रोन को गिराया गया है वही पंजाब पुलिस और बीएसएफ के साथ मिलकर इस पूरे एरिया को सर्च कर रही है कि यह वही ड्रोन है जिसकी तीन बार मूवमेंट इस एरिया में देखी गई थी और इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र को बारीकी से सर्च किया जा रहा है कि कहीं पाकिस्तान की ओर से हथियार या कोई नशीले पदार्थ तो नहीं इस ड्रोन के जरिए भेजे गए इस बारे में अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating