
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राम कुमार ने बद्दी मेन मार्किट में दुकानदारों से मांगे वोट।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राम कुमार ने बद्दी मेन मार्किट में दुकानदारों से मांगे वोट।
व्यपारी वर्ग ने कहा राम कुमार को भारी मतों से जिताएंगे ।
10 नवम्बर(बी.बी.एन.)
हिमाचल विधानसभा चुनावों में आज जहां चुनाव प्रचार थम गया। वहीं आज प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
दूंन विधानसभा से कोंग्रेसी प्रत्याशी राम कुमार ने आज बद्दी मेंन मार्किट में दुकानों में जाकर वोट मांगे।

राम कुमार ने आज सुबह लाज धर्मकांटा से लेकर वर्धमान चौक तक कि मार्किट के हर दुकानदार के पास जाकर अपने हक में वोट डालने की अपील की।
वहीं दुकानदारों ने भी राम कुमार को विश्वास दिलाया कि इस बार व्यापारी वर्ग कोंग्रेस के साथ है। क्योंकि भाजपा के समय मे उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया था। सरकार ने व्यपारियों पर इतने टेक्स लगा दिए हैं कि आज छोटा व्यापारी अपना कारोबार बन्द करने की कगार पर है।
आज प्रचार के अंतिम दिन राम कुमार के साथ सैंकड़ो की संख्या में युवा और बजुर्ग शामिल थे।
पत्रकारों के साथ बात करते राम कुमार ने कहा कि आज युवाओं का जो हजूम मेरे साथ चला है वो इस बात का गवाह है कि जनता इस बार दूंन से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
व्यापारी वर्ग से बातचीत करते ताम कुमार ने कहा कि कोंग्रेस हमेशा व्यापारी वर्ग को साथ लेकर चली है। और प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार बनते ही व्यापारी वर्ग को आ रही मुश्किलों का समाधान किया जाएगा।



Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating