
शहर में 1 लाख की पेंटिंग के चर्चे, देखने पहुंच रहे लोग, प्रदर्शनी में हो रही खासी कमाई.
SHIMLA, CHAMAN SHARMA
शहर में 1 लाख की पेंटिंग के चर्चे, देखने पहुंच रहे लोग, प्रदर्शनी में हो रही खासी कमाई.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर इन दिनों राज्य संग्रहालय और भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में कुल्लू शॉल, चंबा रुमाल, किन्नौर शॉल और वुडन क्राफ्ट के स्टॉल लगाए गए हैं. इस सबके बीच यहां बुद्धिस्म को दर्शाने वाली थांका पेंटिंग हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. यहां एक थांका पेंटिंग का दाम एक लाख रुपये है. अब कोई यह पेंटिंग खरीद सके या नहीं, लेकिन इस पेंटिंग को देखने जरूर पहुंच रहा है. शहर भर में इस पेंटिंग के चर्चे हैं.

थांका पेंटिंग को बेहद खास माना जाता है. इस एक लाख रुपये की पेंटिंग के बॉर्डर पर 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा पेंटिंग बनाने में तिब्बत से आने वाले स्टोन पाउडर भी प्रयोग में लाया गया है. इस थांका पेंटिंग को बनाने में 11 दिन से ज्यादा का समय लगा है. थांका पेंटिंग को बनाते वक्त बेहद बारीकी से काम किया जाता है. इस पेंटिंग में जब भगवान बुध का मुंह बनाया जाता है, तो पवित्रता का भी खास ध्यान रखना होता है.

पेंटिंग स्टॉल चलाने वाले सोनम का कहना है शिमला के लोग काफी अच्छी पेंटिंग की खरीददारी कर रहे है . लोग न केवल एक लाख रुपये वाली पेंटिंग के बारे में पूछते है लेकिन स्टॉक में इसे नहीं लगाया गया है भ जब लोग उत्सुकता से पेंटिंग के बारे में पूछते हैं, तो वे खुद भी गौरवान्वित महसूस करते हैं.साथ ही ये भी बताया की रात रात भर बैठ कर पूरा परिवार सारी पेंटिंग बनाता है इसमें काफी खर्चा भी आता है लेकिन जब अच्छी खरीददारी लोग करते है तो अच्छी कमाई हो जाती है.


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating