
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा विशेष अभियान चला कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चलाया अभियान नूरपुर व जसूर मे पुलिस द्वारा छेड़ी गई मूहिम जगह जगह लगाए जा रहे नाके प्रेशर हॉर्न बाली बाइक, बिना नंबर बाली बाइक व बिना हैलमेट वालों को नहीं जाएगा
लोकेशन -नूरपुर
नूरपुर,विजय समयाल
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा विशेष अभियान चला कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चलाया अभियान
नूरपुर व जसूर मे पुलिस द्वारा छेड़ी गई मूहिम
जगह जगह लगाए जा रहे नाके
प्रेशर हॉर्न बाली बाइक, बिना नंबर बाली बाइक व बिना हैलमेट वालों को नहीं जाएगा बक्शा
पुलिस से वहसवाजी पर होगा तीसरी आंख का पहरा
पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न के दिशा-निर्देशों द्वारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलाया हैं!
अभियान के तहत नूरपुर व कस्वा जसूर मे पुलिस द्वारा नाके लगाए गए!नाके के दौरान बिना नंबर, बिना हेलमट के चालान कर जुर्माना बसूल किया गया!

पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने जानकारी देते हुए बताया की नूरपुर से काफ़ी शिकायतें आ रही थी प्रेशर हॉर्न बाली बाइक, बिना नंबर बाली बाइक व बिना हैलमेट की!उसका संज्ञान लिया गया!पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया हैं!जिसमें लोग मोटर वाहन अधिनियम का पालन करें!हैलमेट लगाकर वाहन को चलाए!जो लोग प्रेशर हॉर्न लगाकर चलते हैं या ओवर स्पीड करते हैं!अशोक रत्न ने कहा की हमने ये कोशिश की हैं की जो जनमानस हैं जो यात्रा कर रहे हैं, उनके लिए सुबिधा और सेफ्टी दोनों कर पाए!इसी के तहत अभियान चलाया गया हैं रोड सेफ्टी के लिए!यहां पर लगातार पुलिस द्वारा नाके लगाए जा रहे हैं मोटर वाहन अधिनियम का पालन करने के लिए!इसमें यातायात की उलगना करने वालों पर कार्यवाही की जा रही हैं!इसी के तहत पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के कुल 87 चालान कर 36,500/-रूपये जुर्माना बसूल किया गया!
पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने लोगों से अपील करते हुए कहा की वो मोटर वाहन अधिनियम का पालन करें!कोशिश करें की सुरक्षित रहें और सेफ्टी से यात्रा करें!पुलिस को भी सहयोग करें!
अशोक रत्न ने कहा की पुलिस लोगों की सहायता के लिए हैं, सुरक्षा के लिए हैं!ये निदनीय हैं की कोई भी जनमानस अगर पुलिस के साथ बहसबाज़ी करते हैं,उन्हें डोमोटिवेट करते हैं!वो भी समाज का एक अंग हैं!उम्मीद हैं की ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी!पुलिस वालों के पास कैमरा रहेगा!अगर कोई भी ऐसी गतिबिधि ऐसी करते हैं तो वो कैमरे मे कैद हो जाएगी!उनके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी!


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating