
श्रद्धा के हत्यारे के खिलाफ शिमला में प्रदर्शन, आरोपी आफmaताब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
shimla ,chaman sharma
श्रद्धा के हत्यारे के खिलाफ शिमला में प्रदर्शन, आरोपी आफताब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
जिस किसी ने भी दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस के बारे में सुना, उसकी रूह कांप उठी. श्रद्धा के हत्यारे आफताब को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग उठ रही है. मंगलवार को राजधानी शिमला की सीटीओ चौक पर डिफेंडर ऑफ ह्यूमन राइट संस्था ने प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के जरिए श्रद्धा की आत्मा की शांति के साथ आफताब पूनावाला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की. साथ ही देश के साथ प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मांगों को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग भी उठाई गई.

डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट संस्था के सदस्य भरत भूषण ने कहा कि देशभर में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनकी हत्या करना आम हो गया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन और कैंडल मार्च के जरिए उनकी संस्था देशभर में लव जिहाद को रोकने का संदेश दे रही है. साथ ही उन्होंने देश में लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए सख्त सख्त कानून बनाने की मांग की. भारत भूषण ने कहा कि हिंदू लड़कियों के साथ लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की निधि गुप्ता हो या दिल्ली की श्रद्धा, हिंदू बेटियों को की हत्या के बाद काटकर सूटकेस में फेंक दिया जाता है .भरत भूषण ने कहा कि यदि समय पर रोका नहीं गया, तो वह दिन दूर नहीं जब शांत राज्य में ऐसी घटनाएं होने लगेंगी. उन्होंने समस्त हिंदू समाज और बेटियों से जागृत होने का भी आह्वान किया.


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating