बद्दी में हनुमान चौक के समीप डीआईसी के प्लॉट में बनाई जाती थीं नकली दवाइयां

Read Time:3 Minute, 47 Second

BADDI,NIRMAL

बद्दी में हनुमान चौक के समीप डीआईसी के प्लॉट में बनाई जाती थीं नकली दवाइयां

सोलन जिले में बद्दी के हनुमान चौक के समीप एक डीआईसी के प्लॉट में अवैध रूप से नकली दवाइयां तैयार की जाती थीं। यह प्लॉट फार्मा मशीनरी, चेंज पार्ट्स और लैब उपकरणों के नाम पर खरीदा गया था, लेकिन यहां अवैध रूप से नामी कंपनियों के नाम पर दवाइयां बनाई जा रही थीं

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी के हनुमान चौक के समीप एक डीआईसी के प्लॉट में अवैध रूप से नकली दवाइयां तैयार की जाती थीं। यह प्लॉट फार्मा मशीनरी, चेंज पार्ट्स और लैब उपकरणों के नाम पर खरीदा गया था, लेकिन यहां अवैध रूप से नामी कंपनियों के नाम पर दवाइयां बनाई जा रही थीं। मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। विभाग ने प्लॉट में मशीनरी और रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया है।

बद्दी में दवाओं के अवैध निर्माण का कार्य हनुमान चौक के समीप डीआईसी के प्लॉट नंबर 29 में हो रहा था। रातोंरात ये दवाइयां तैयार कर हिमाचल से बाहर छोटी गाड़ियों में भेजी जाती थीं। इस बीच, दवा नियंत्रक विभाग को नकली दवाइयां बनाने की भनक लगी तो अधिकारी कंपनी से गाड़ी निकलने का इंतजार करते रहे। उत्तर प्रदेश के नंबर की क्रेटा गाड़ी कंपनी से निकली तो विभाग की टीम ने उसे बद्दी बैरियर के समीप पकड़ लिया। जांच में वाहन से अवैध दवाइयां निकलीं। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि यह दवाइयां बद्दी के सिक्का होटल के समीप एक गोदाम से लाई गई हैं।

इसके बाद टीम ने गोदाम में दबिश दी तो दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया। इस मामले में आगरा के मोहित बंसल, मध्यप्रदेश के विजय कौशल और उत्तर प्रदेश के अतुल गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों से बताया कि हनुमान चौक के समीप सराह एंटरप्राइजिज के नाम से प्लॉट खरीदा था। इसमें दवाइयों का निर्माण किया जाता था। विभाग ने यहां पर प्लॉट से मशीनरी और अन्य सामान कब्जे में ले लिया है।

नवनीत मरवाह, राज्य दवा नियंत्रक मीडिया से बात करते हुए कहा की तीनों आरोपियों को अदालत ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। बद्दी में दवाइयां बनाकर इन्हें रातोंरात बाहरी राज्यों में सप्लाई किया जाता था। विभाग ने मशीनरी और अन्य सामान कब्जे में ले लिया है। विभाग जांच कर रहा है। जांच होने के कारण पूरी जानकारी देने में असमर्थ हैं। मामले में और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *