
बद्दी में हनुमान चौक के समीप डीआईसी के प्लॉट में बनाई जाती थीं नकली दवाइयां
BADDI,NIRMAL
बद्दी में हनुमान चौक के समीप डीआईसी के प्लॉट में बनाई जाती थीं नकली दवाइयां
सोलन जिले में बद्दी के हनुमान चौक के समीप एक डीआईसी के प्लॉट में अवैध रूप से नकली दवाइयां तैयार की जाती थीं। यह प्लॉट फार्मा मशीनरी, चेंज पार्ट्स और लैब उपकरणों के नाम पर खरीदा गया था, लेकिन यहां अवैध रूप से नामी कंपनियों के नाम पर दवाइयां बनाई जा रही थीं

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बद्दी के हनुमान चौक के समीप एक डीआईसी के प्लॉट में अवैध रूप से नकली दवाइयां तैयार की जाती थीं। यह प्लॉट फार्मा मशीनरी, चेंज पार्ट्स और लैब उपकरणों के नाम पर खरीदा गया था, लेकिन यहां अवैध रूप से नामी कंपनियों के नाम पर दवाइयां बनाई जा रही थीं। मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। विभाग ने प्लॉट में मशीनरी और रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया है।
बद्दी में दवाओं के अवैध निर्माण का कार्य हनुमान चौक के समीप डीआईसी के प्लॉट नंबर 29 में हो रहा था। रातोंरात ये दवाइयां तैयार कर हिमाचल से बाहर छोटी गाड़ियों में भेजी जाती थीं। इस बीच, दवा नियंत्रक विभाग को नकली दवाइयां बनाने की भनक लगी तो अधिकारी कंपनी से गाड़ी निकलने का इंतजार करते रहे। उत्तर प्रदेश के नंबर की क्रेटा गाड़ी कंपनी से निकली तो विभाग की टीम ने उसे बद्दी बैरियर के समीप पकड़ लिया। जांच में वाहन से अवैध दवाइयां निकलीं। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि यह दवाइयां बद्दी के सिक्का होटल के समीप एक गोदाम से लाई गई हैं।
इसके बाद टीम ने गोदाम में दबिश दी तो दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया। इस मामले में आगरा के मोहित बंसल, मध्यप्रदेश के विजय कौशल और उत्तर प्रदेश के अतुल गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों से बताया कि हनुमान चौक के समीप सराह एंटरप्राइजिज के नाम से प्लॉट खरीदा था। इसमें दवाइयों का निर्माण किया जाता था। विभाग ने यहां पर प्लॉट से मशीनरी और अन्य सामान कब्जे में ले लिया है।
नवनीत मरवाह, राज्य दवा नियंत्रक मीडिया से बात करते हुए कहा की तीनों आरोपियों को अदालत ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। बद्दी में दवाइयां बनाकर इन्हें रातोंरात बाहरी राज्यों में सप्लाई किया जाता था। विभाग ने मशीनरी और अन्य सामान कब्जे में ले लिया है। विभाग जांच कर रहा है। जांच होने के कारण पूरी जानकारी देने में असमर्थ हैं। मामले में और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है।


Author: nstar india
More Stories
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का शिलान्यास। संसदीय सचिव उर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का शिलान्यास।
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का...
जकातखाना के पास ईंटो से भरा ट्रक मकान में घुसा, पूरा मकान हुआ क्षतिग्रस्त,बाल-बाल बचा चालक
जकातखाना के पास ईंटो से भरा ट्रक मकान में घुसा, पूरा मकान हुआ क्षतिग्रस्त,बाल-बाल बचा चालक स्वारघाट --- राजेंद्र ठाकुर...
Average Rating