
भरफारी से पहले ही तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
SHIMLA,CHAMAN SHARMA
भरफारी से पहले ही तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
बर्फबारी से निपटने के लिए इस बार जिला शिमला प्रशाशन पहले से ही तैयारियों में जुट चुका है। बता दें कि जिला प्रशाशन ने शिमला के बाशिंदों के साथ बैठक कर बरफबारी के दौरान आने वाली दिक्क़तों को लेकर सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जारी किए गए जरूरी दिशानिर्देश । भारी बरफबारी के दौरान भी जिला कि जनता को किसी तरह कि असुविधा से न पड़े गुजरना।

हिमाचल प्रदेश के बरफबारी वाले क्षेत्रों में जिला प्रशाशन बरफबारी पड़ने से पहले ही तैयारियों में जुट गए है। वहीं यदि प्रदेश स्तर कि बात कि जाए तो हिमाचल प्रदेश मुख्य सचिव ने भी स्नो बॉन्ड क्षेत्रों के उपायुक्तों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर दिसंबर महा में होने वाली बर्फबारी की तैयारियों को लेकर जायजा लिया गया तथा जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए। यदि शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी की बात की जाए तो उन्होंने जानकारी दी कि बिजली विभाग जल शक्ति विभाग पर लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों को उचित तैयारियां रखने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उन्हें कहा गया है कि वह पूरी तैयारियां 15 दिसंबर पूर्ण करने के जारी किए गए दिशानिर्देश। वहीं अधिक बरफबारी वाले क्षेत्रों में लोकनिर्माण विभाग को कहा गया है कि समय रहते वह रेता वह मिट्टी सड़क के किनारे डाल कर रखें ताकि बरफबारी होते ही फीसलन वाले क्षेत्रों में मिट्टी को डाल सकें ताकि यातायात बाधित न हो और सड़क पर चलने वालों को असुविधा न हो। उन्हीने ने कहा कि इसी तरह से मौसम विभाग से भी आग्रह किया गया है कि वह समय से पहले ही बरफबारी कि सुचना प्रदान करें ताकि समय रहते उच्चत मशीनरी एवं फाॅर्स डिप्लोमेंट कि जा सके ताकि जिला कि जनता को असुविधा न हो।


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating