भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन की जकातखाना टनल नम्बर 13 का 157 मीटर लम्बा पहला पैच बुधवार को ब्रेक थ्रू,

Read Time:3 Minute, 4 Second

भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन की जकातखाना टनल नम्बर 13 का 157 मीटर लम्बा पहला पैच बुधवार को ब्रेक थ्रू, रेलवे विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबन्धक अनमोल नागपाल ने किया ब्रेक थ्रू

स्वारघाट ,राजेंद्र ठाकुर

सामरिक व पर्यटन की दृष्टि से भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन की जकातखाना में 2 किलोमीटर लम्बी टनल नम्बर 13 का 157 मीटर लम्बा पहला पैच बुधवार को ब्रेक थ्रू हो गया है | रेलवे विकास निगम लिमिटेड के संयुक्त महाप्रबन्धक अनमोल नागपाल ने टनल को ब्रेक थ्रू किया है | टनल 13 के ब्रेक थ्रू कार्यक्रम के दौरान रेलवे मार्ग निर्माण कम्पनी के इंजीनियर्स व कर्मचारी भी मौजूद रहे और सभी ने 157 मीटर टनल के दोनों छोरों को मिलते देखा |


बता दें कि भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक 52 किलोमीटर रेलवे लाइन पर 07 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा जिसमें 20 टनल व 26 बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है | इसके साथ ही 07 रेलवे स्टेशन बनाये जाएंगे जिसमें बिलासपुर व बरमाणा मुख्य रेलवे स्टेशन होंगे | रेलवे विकास निगम के संयुक्त महाप्रबन्धक अनमोल नागपाल ने कहा कि मार्च 2025 तक भानुपल्ली से बिलासपुर के बरमाणा तक रेल लाइन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसको लेकर काफी तेजी के साथ काम चला हुआ है | साथ ही उन्होंने कहा कि इस रेलवे प्रोजेक्ट्स में 20 टनल में से बिलासपुर तक 16 पर काम चला हुआ है और 20 किलोमीटर के दायरे में 07 टनल का काम पूरा हो चुका है | इसके साथ ही 26 ब्रिजों में से 12 का काम चला हुआ है और अन्य पर टेंडर इनवाइट किये गए हैं जिसपर जल्द काम शुरू कर तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा | वहीं अनमोल नागपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है और इसकी भौगोलिक स्थित काफी भिन्न है इसलिए टनल का निर्माण करना एक चुनौती भरा काम है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है | उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन के सबसे बड़े 4 किलोमीटर लम्बे मेहला टनल का भी काम जोरो से चला हुआ है |

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *