
हौरी देवी बधनाहड़ मार्ग चकाचक,बन रहा सीमेंट रोड,, समस्त ग्रामीणों नें जताया लोगनिर्माण विभाग का तहे दिल से आभार।
फतेहपुर ,विजय समयाल
जिला कांगड़ा के अंतर्गत पड़नें बाले लोक निर्माण विभाग फ़तेहपुर के तहत हौरी देवी बधनाहड़ की दुर्दशा सुधरनें लग पड़ी है बता दें लंबे अरसे से सड़क नें नाले का रूप धारण कर रखा था जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। थोड़ी सी बरसात होते ही सड़क नाले का रूप धारण कर लेती थी जिसकी बजह से कई हादसे भी हो चुके थे इस समस्या को मद्दे नजर रखते हुए अब राहत की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग फ़तेहपुर नें सड़क के खराब भाग को सीमेंटेड रोड बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।

जिसके चलते अब सात सौ से अधिक ग्रामीणों को वेहतर सड़क का लाभ मिलेगा ग्रामीणों में राकेश कुमार,संजय शर्मा,सुरजीत कुमार,चैन सिंह,गुरवचन भाटिया,लक्की,बलदेब भाटिया,रेखा रानी,रमा शर्मा,राज कुमार,ओंकार चंद,रीना शर्मा,जगदीश चंद,भूषण शर्मा,कुसम लता,बालकृष्ण,बाबू राम, के साथ समस्त ग्रामीणों नें लोग निर्माण विभाग के एक्सईएन अरुण वशिष्ट,एसडीओ मनोज कुमार,जेई शुभम के साथ साथ उच्च क्वालिटी का मैटीरियल प्रयोग करनें के लिए सरकारी ठेकेदार विनय शर्मा का तहेदिल से आभार जताया है,
वहीं विभागीय एक्सईएन अरुण वशिष्ट नें बताया की विभाग लोगों की सेवा के लिए वचनवद्ध है लोगो की समस्या को मद्दे नजर रखते हुए तकरीबन 160 मीटर सीमेंट रोड का निर्माण कर लोगों को लंबे समय तक बढ़िया सड़क सहूलियत देनें का कार्य किया जा रहा है।


Author: nstar india
More Stories
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल...
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
Average Rating