
श्री नैना देवी जी में आज से लगभग 25 वर्ष पहले रोपवे श्रद्धालुओं की सुविधार्थ लगाने का निर्णय
श्री नैना देवी,PRADEEP CHANDEL
श्री नैना देवी जी में आज से लगभग 25 वर्ष पहले रोपवे श्रद्धालुओं की सुविधार्थ लगाने का निर्णय उन्होंने लिया था और हर बिजनेस सिर्फ फायदे के लिए ही नहीं किया जाता कुछ कार्य जनता और श्रद्धालुओं की भलाई के लिए भी करने पड़ते हैं
यह बात श्री नैना देवी रोपवे के मैनेजिंग डायरेक्टर एस पी सहरिया ने श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे

श्री नैना देवी रोप बे के मैनेजिंग डायरेक्टर एसपी सहरिया ने अपनी धर्मपत्नी निर्मला सहरिया के साथ माता श्री नैना देवी के दर्शन किए मां का शुभा आशीर्वाद प्राप्त किया उनके साथ रोपवे के प्रतिनिधि जरनैल सिंह और आरआर श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमार भी मौजूद थे
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब लगभग 25 वर्ष पहले उन्होंने श्री नैना देवी में रोपवे लगाने का फैसला किया था लेकिन श्री नैना देवी में उस समय यात्रियों की संख्या कम थी और गुफा के समीप जंगल एरिया था हालांकि वहां पर रोपवे लगाना बहुत मुश्किल था लेकिन उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु और मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह अहम निर्णय लिया और आज 25 सालों से यह जो मार्ग सुरक्षित ढंग से पूरी तरह से सफलतापूर्वक माता रानी की कृपा से चल रहा है


Author: nstar india
More Stories
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का शिलान्यास। संसदीय सचिव उर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का शिलान्यास।
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का...
जकातखाना के पास ईंटो से भरा ट्रक मकान में घुसा, पूरा मकान हुआ क्षतिग्रस्त,बाल-बाल बचा चालक
जकातखाना के पास ईंटो से भरा ट्रक मकान में घुसा, पूरा मकान हुआ क्षतिग्रस्त,बाल-बाल बचा चालक स्वारघाट --- राजेंद्र ठाकुर...
Average Rating