कांग्रेस दून मंडल ने रामकुमार चौधरी को कैविनेट मंत्री बनाने की कांग्रेस हाई कमान से मांग की

Read Time:3 Minute, 21 Second

BBN,SEEMA DHIMAN

कांग्रेस दून मंडल ने रामकुमार चौधरी को कैविनेट मंत्री बनाने की कांग्रेस हाई कमान से मांग की
बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र वा 52 दून ब्लॉक से रामकुमार चौधरी (दून) कांग्रेस से, ने शानदार जीत दर्ज की है और सौभाग्य से हमारे रामकुमार चौधरी सत्तापक्ष के विधायक होने के कारण व अत्यंत अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग समुदाय लबाना बिरादरी से हैं और एक शिक्षित,सूझवान और परिपक्व तथा अनुभवी युवा नेता हैं, जो ऐसे परिवार से आते हैं,जिनका लगभग 25 वर्ष तक दून विधानसभा क्षेत्र में बर्चस्व रहा । इससे पहले इनके पिता चौधरी लज्जा राम जी चार बार विधायक रहे और ये स्वंय दूसरी बार विजयी हुए हैं । किसी भी सरकार ने आजतक हमारे इस सबसे बडे औद्योगिक क्षेत्र को कभी कैबिनेट में सम्मानजनक स्थान नहीं दिया जिसके कि न सिर्फ हम हकदार हैं बल्कि जरूरत मन्द हैं ।यहां की समस्याऐं इतनी व्यापक और जटिल हैं कि उन्हे हल करने के लिए यहां प्रतिदिन के आधार पर एक कैबिनेट मंत्री हरदम मौजूद चाहिए। राजकोष में अकेले 16-17% का योगदान करने वाले और सारे पर्यावरण का भार तथा आवश्यक औद्योगिक आधारभूत ढांचे और नागरिक सुविधाओं को व्यवस्थित और उन्हे विश्व स्तरीय आकार देने, औद्योगिक निवेश को व्यापक स्तर पर यहां आकर्षित करने और बेरोजगारी नौजवान पीडी को समाहित करने तथा सूखा झेल रहे राजकोष को भरने के लिए लिए यहां के विधायक का कैबिनेट मंत्री बनना अत्यंत जरूरी है ।अत: हमारा कांग्रेस पार्टी से यही अनुरोध है कि वो अपने वायदे अनुसार हमारे लोकप्रिय विधायक चौधरी रामकुमार को अब कैबिनेट में हर हाल में स्थान दे


कुलतार सिंह ठाकुर अध्यक्ष दून ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश ठाकुर प्रज्वल गुप्ता यूथ अध्यक्ष वीना रघुवंशी महिला अध्यक्ष हेम चंद अध्यक्ष एससी सेल जिला अध्यक्ष सेवादल घनश्याम कंवर अध्यक्ष माइनोरिटी सेल मलुक चंद बीबीएन इंटक अध्यक्ष संजीव कुमार कुंडलस जिला उपाध्यक्ष भाग चंद शर्मा जिला उपाध्यक्ष राम लाल ठाकुर जिला उपाध्यक्ष जिया लाल जिला उपाध्यक्ष प्रेम चंद कृषि विकास अध्यक्ष मंधाला हरबंस लाल मेहता

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
67 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
33 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *