
एसीसी बरमाणा सीेमेंट कारखाना प्रबंधन एवं टरक आपरेटरों के बीच माल भाडे को लेकर चले गतिरोध के चलते बिलासपुर जिला मुख्यालय पर बीडीटीएस के बैनर तले विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन किया।
स्वारघाट ,राजेंद्र ठाकुर
एसीसी बरमाणा सीेमेंट कारखाना प्रबंधन एवं टरक आपरेटरों के बीच माल भाडे को लेकर चले गतिरोध के चलते बिलासपुर जिला मुख्यालय पर बीडीटीएस के बैनर तले विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन किया। वहीं , बरमाणा में दूसरे गुट ने भी धरना प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर टरक आपरेटरों ने बीडीटीएस के मौजूदा प्रधान जीत राम गौतम की अगुवाई में एचआरटीसी वर्कशाप से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च कर विशाल रैली निकाली व धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बीडीटीएस के प्रधान जीत राम गौतम एवं कार्यकारिणी सदस्य ध्यान सिंह ठाकुर ने कहा कि बीडीटीएस प्रबंधन किसी भी तरह किराए को कम नहीं होने देगे। अगर किराए को कम करवाने मेें नाकाम रहेगी। तो उनकी कार्यकारिणी अपने पदों से त्याग पत्र दे देगी। उन्होने कहा कि अदानी समूह ने कुछ माह पूर्व एसीसी व अबुंजा सीमेेंट कारखाने को खरीदा था।

लेकिन कंपनी समूह ने इस सीमेंट कारखाने की तालाबंदी कर दी है। जिससे टरक आपरेटरों व इस व्यवसाय से जुडे अन्य लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर अदानी समूह से टरक आपरेटरों की मांगों पर गौर नहीं किया तो वह इस आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उतर में कहा कि इस मुददे पर सभी टरक आपरेटर एक साथ है। लेकिन हो सकता है कि कुछ चंद लोग बरमाणा में भी आंदोलन कर रहे है। इस मुददे पर सभी इकटठे है। सभा के प्रधान जीत राम गौतम ने कहा कि अगर अदानी समूह इस सीमेंट कारखाने को नहीं चलाना चाहता, तो प्रदेश सरकार स्वयं इस सीमेंट कारखाने को टेकओवर कर स्वयं चलाए। उन्हांेने एक प्रश्न के उतर में कहा कि भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने केेंद्र सरकार व अदानी के समक्ष इस मुददे को रखने व सुलझाने का आश्वासन दिया है। उन्हांेंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अदानी समूह द्धारा मनमाने पूर्ण तरीके से बंद किए गए सीमेंट कारखाने को पुन खुलवाया जाए। वहीं अदानी समूह द्धारा टरक आपरेटरों पर किराया कम करने का भारी दवाब बनाया गया तो उसे नामंजूर कर दिया जाएगा। इस विशाल धरना प्रदर्शन को टरक आपरेटर नीलम चंदेल, सभा के कार्यालय सचिव नंद लाल ठाकुर, बुद्धि सिंह ठाकुर व पूर्व विधायक केके कौशल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टरक आपरेटरों के इस आंदोलन में उनके परिवार भी उनके साथ है। अगर जरूरत पडेगी तो वह जेल जाने को भी तैयार है। इसके बाद टरक आपरेटरों ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।


Author: nstar india
More Stories
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल...
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
Average Rating