हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से चिट्टा तस्कर गिरफ्तार ।

Read Time:3 Minute, 27 Second

SHIMLA, CHAMAN SHARMA

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से चिट्टा तस्कर गिरफ्तार ।
पुलिस ने तस्कर से बरामद किया 9.84 ग्राम चिट्टा।

शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ रखी है तथा आये दिन पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है।नशे के खिलाफ इस अभियान में ताजा मामला सामने आया है जिसमे पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस से एक चिट्‌टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पांगी-कल्पा रूट वाली बस में सवार था। जानकारी के अनुसार आरोपी के कब्जे से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑकलैंड टनल के पास पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान बस को चेकिंग के लिए रोका गया। इस दौरान आरोपी चिट्टे के साथ बस में सवार था।चेकिंग करने पर युवक से चिट्टा बरामद किया गया ।

एएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है जिसके तहत हाल ही में एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। यह युवक एचआरटीसी बस से जा रहा था। चेकिंग के दौरान इसके पास से 9.84ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के प्रति सजग है और लोगों से अपील करती है की इन नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
साथ ही एएसपी रमेश शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में स्कूल में अवकाश के चलते लोग शहर से बाहर जा रहे हैं।ऐसे में लोग अपने घरों को छोड़ने से पहले पड़ोसियों को बता कर जाएं। घर में किसी भी प्रकार की नकदी और कैश को छोड़कर ना जाएं । किसी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर उसकी सू

कल्पा से पांगी की ओर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान कर ली गयी है। ये किन्नौर के कल्पा से पांगी जाने वाली बस में सवार था।
पुलिस ने केस एफआईआर नंबर 199/22 और एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया है।

HRTC की बसों में ला रहे नशे की खेप

शिमला की बात करें तो यहां पर बसों में नशे की खेप लाई जा रही हैं। इससे पहले गाड़ियों के माध्यम से चिट्टा तस्कर शिमला आते थे। जबकि अब बसों में सफर कर नशे का सामान बेचने के लिए ला रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आम यात्री की तरह से चिट्टा तस्कर बसों में सफर करते हैं। इन्हें सिर्फ सूचना के आधार पर ही पकड़ा जा सकता हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *