नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कर रही काम, भाजपा द्वारा खोले गये करीब 400 संस्थानों को किया डी नोटिफाई: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रणधीर शर्मा

Read Time:3 Minute, 0 Second

नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कर रही काम, भाजपा द्वारा खोले गये करीब 400 संस्थानों को किया डी नोटिफाई: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रणधीर शर्मा

स्वारघाट, राजेन्द्र ठाकुर

प्रदेश की नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार जिन मुद्दों-वायदों को लेकर चुनाव जीती है उन मुद्दों को 12 दिन का समय होने के बावजूद भी पूरा नहीं कर पाई है | क्यूंकि कांग्रेस ने सरकार बनने के दुसरे ही दिन कैबिनेट में ops बहाल करने, महिलाओं को 1500 रूपये पेंशन सहित अनेक वायदों को लागू करने की बात कही थी लेकिन 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी कांग्रेस अपने वायदों को पूरा नहीं कर पाई है | बल्कि जनविरोधी फैसले लेने में लगी हुई है और भाजपा द्वारा विभिन्न विभागों के लगभग 400 संस्थान डी नोटिफाई कर दिए है | यह बात भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी विधानसभा के विधायक रणधीर शर्मा ने स्वारघाट के कहलूर होटल में आयोजित लोअर मंडल की समीक्षा बैठक में कही | बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया और कार्यकर्ताओ के माध्यम से मतदाताओं का भी धन्यवाद किया | बैठक में उन्होंने नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली की कड़ी निंदा की है | सुखु सरकार ने जन विरोधी फैसले लेने शुरू कर दिए है |

उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री सुखविन्द्र सिंह सुखु अभी तक अपने कैबिनेट मंत्रियों का तो चयन नहीं कर पाए परन्तु विभागों के अनेक संस्थानो उनको बंद कर रहे है | नयना देवी विधानसभा में भी दो सीएचसी. चार पटवार सर्किल, एक बस्सी का कानूनगो सर्किल डी नोटिफाई किये है जिसकी उन्होंने कड़ी निंदा की है और चेतावनी दी कि सरकार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और जो संस्थान डी नोटिफाई हुए है उनकी दौबारा से नोटिफिकेशन करे अन्यथा भाजपा हर उस विकल्प का सहारा लेगी जो लोकतंत्र के अंदर मौजूद है इसके लिए उन्हें चाहे धरना प्रदर्शन करना पड़े चाहे आन्दोलन करना पड़े, चाहे न्यायालय में लड़ाई लडनी पड़े |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *