
जिला कांगड़ा के विकास खण्ड नूरपुर की सुखार ग्रांम पँचायत इन दिनों भ्र्ष्टाचार को लेकर सुर्खियों में
फतेहपुर ,विजय समयाल
जिला कांगड़ा के विकास खण्ड नूरपुर की सुखार ग्रांम पँचायत इन दिनों भ्र्ष्टाचार को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। बता दें कि पंचायत के दर्जनों लोगों नें विकास कार्यों को लेकर किए जा रहे धन के प्रयोग बारे पाई जा रही अनियमताओं के मध्य नजर रखते हुए विकास खण्ड अधिकारी नूरपुर को शिकायत भेजीं थीं वहीं बीडीओ नूरपुर बशीर खान नें संज्ञान लेते हुए पंचयात के कार्यों को जांचने पहुंचे तो पंचयात सचिव कार्यालय से गायब दिखे खण्ड अधिकारी की जांच अनुसार कम्युनिटी हाल,कूड़ा सयंत्र मशीनरी,इत्यादि कार्यों को लेकर अनियमताएं पाई गई जिसमें 34 लाख की पेमेंट वेंडरों को हो चुकी है परंतु जमीनी स्तर पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है जिसमें 13 लाख की एडवांस पेमेंट कूड़ा सयंत्र मशीनरी की भी पंचयात नें कर दी है किंतु अभी तक मशीनें नहीं पहुंची हैं वहीं पंचयात में 45 विकास कार्य काफी लंबे समय से पेंडिंग चले हुए हैं वहीं स्थानीय सेवानिवृत सूबेदार रणजीत सिंह निवासी सलान वार्ड 7 सुखार बिक्की वार्ड 4 के साथ अन्य ग्रामीणों नें पंचयात प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 2 वर्षों से मैटीरियल की लाखों की पेमेंट कर दी है और ग्राउंड स्तर पर कोई भी काम पूरा नहीं हुआ जिसमें साफ दर्शाता है कि पंचयात में खर्चे जा रहे धन को लेकर घपलेबाजी हुई है,इसके आलावा ग्रामीण महिलाओं नें भी प्रधान पर खुला आरोप जड़ते हुए कहा कि गावँ को खुले में शौच मुक्त व स्वच्छता के नाम पर प्रधान नें खुद की पीठ थपथपाई है परंतु आज भी बहुत सारे ऐसे घर हैं जिनमें शौचालय नहीं हैं और गरीब लोग घर में शौचालय न होनें की बजह से खुले में शौच के लिए जानें को मजबूर हैं।

वहीं शिकायत कर्ता सूबेदार सिंह के साथ दर्जनों लोगों नें मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि ब्लाक खंड अधिकारी कार्यालय नूरपुर से पंचयात कार्यों की जांच को लेकर पाई गई अनियमताओं की 18 पृष्ठों की रिपोर्ट कॉपी को जिला कांगड़ा उपायुक्त कार्यालय में पहुंचा दिया है वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाये की पंचायत में जो भी कार्य हुए हैं उसमें अधिक्तर पति प्रधान सम्लित है और यह भी कहा कि पति प्रधान पूर्व बन मंत्री का करीबी है इसलिए भी दबाब रहता था।
वहीं उपयुक्त (डीसी) कांगड़ा नें पहले ही 28 पँचायतों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें पंचयात सुखार का नाम भी मौजूद है वहीं डीसी कांगड़ा का कहना है कि यदि पंचायतों में भ्र्ष्टाचार पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating