श्री नैना देवी जी में हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद शिमला द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Read Time:4 Minute, 6 Second

श्री नैना देवी जी में हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद शिमला द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

श्री नैना देवी जी——प्रदीप चंदेल

आज श्री नैना देवी जी के वार्ड नंबर 4 में शिव मंदिर के समीप हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद शिमला द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें महावीर यूथ क्लब के सदस्यों स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अध्यक्ष जोगिंद्र कंवर ने की उनके साथ संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह अनोखी राम व नगर परिषद की अध्यक्ष मुकेश शर्मा पार्षद प्रवीण कुमार व भरत गौतम भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।महावीर यूथ क्लब के अध्यक्ष ललित कुमार ने माताजी की चुनरी भेंट कर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
परिषद के अध्यक्ष जोगिंद्र कंवर कवर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध में तेजी से वृद्धि हुई है हर दिन कई लोग साइबर अपराध का शिकार हो रहें हैं।इसी के चलते आज इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किस प्रकार ब्लैकमेल होने से बचा जा सकते हैं इस बारे में जागरूक किया गया।कवंर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी को ना दें अथवा अगर किसी के साथ आर्थिक साइबर अपराध होता है और उसके खाते से गलत तरीके से कोई पैसा निकाल लेता है तो उसकी शिकायत केंद्र सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 पर तत्काल करें।उन्होंने बताया कि इस टोल फ्री नंबर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी शिकायत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के प्रति जागरूकता की जरूरत है तथा सोशल मीडिया पर फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम जैसे किसी भी प्लेटफार्म पर अनजान लोगों से दोस्ती ना करें बैंक संबंधी जानकारी भी किसी से साझा ना करें।उन्होंने कहा की अब एक नया फ्रॉड करने का तरीका भी शुरू हो गया है जिसमें कोई जानबूझकर आपके खाते या गूगल पर में पैसे भेजता है और आपको कॉल करता है, और आपको बताते हैं कि यह पैसा गलती से आपके खाते में चला गया है और आपसे पैसे वापस उनके नंबर पर भेजने का अनुरोध करता है अगर आप पैसा वापस भेजते हैं तो आपका अकाउंट नंबर हैक कर लिया जाता है।इसलिए यदि किसी को आपके खाते में गलत तरीके से धन प्राप्त हुआ है तो कॉल करने वाले से कहें कि वह आईडी प्रूफ के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन में आकर नगदी के रूप में पैसे ले ले।
तथा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहने की अपील की तथा उन्होंने इसके लिए सभी को सावधान रहने के लिए भी कहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *