
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के लिये मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का से आभार जताया
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के लिये मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का से आभार जताया
ललित चौहान शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ने कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास के हित को ध्यान में रख कर पी टी आई की भर्ती प्रक्रिया शुरु करना सरकार का सराहनीय फैसला है सरकार के इस फैसले से शिक्षा गुणवत्ता में बढ़ेगी ओर छात्रों की खेलों की तरफ रुचि बढ़ेगी
खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बच्चों को मोबाइल गेम ओर नशे से दूर रखा जा सकता है वर्तमान समय बच्चें मोबाइल गेम के एडिक्ट ओर अनुशासन हीन होते जा रहे है
आये दिन स्कूलों में बच्चों की अनुशासन हीनता की घटनाएं सुनने को मिल रही है
इसका सबसे बड़ा कारण स्कूलो में अनुशासन का पाठ पढ़ाने बाले अध्यापक ही नही है
जब तक सभी स्कूलों में शारीरिक अध्यापक जिनके पास स्कूल के बच्चों का अनुशासन का जिम्मा होता है इनकी भर्ती समय पर नही होगी तो ऐसी घटनाएं सुनने को मिलेंगी
इसलिय शारीरिक शिक्षा विषय को अनिवार्य किया जाना चाहिये
क्योंकि इससे बच्चों में खेलों की रूचि डाल कर नशे दूर रखा जा सकता है
संघ को उम्मीद है कि सरकार जल्दी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में DPE के पदों को सृजित करने के लिये निर्णय लेगी वर्तमान समय मे
400 के लगभग वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में DPE के पद सृजित नही 122 पद रिक्त चले है कुल मिलाकर 500 से अधिक पाठशालाओं में DPE ही नही
लम्बे समय से DPE के पदों को नही भरने से
PTI से DPE के पदों पर होने बाली पदोन्नति प्रक्रिया पिछले दो वर्षों सर रुकी शारीरिक शिक्षक विना पदोन्नति सेवानिवृत्त हो रहे है अगले माह से नये सत्र की शुरुआत हो जाएगी शारीरिक विषय मे रूचि रखने छात्र शारीरिक विषय का चयन करेंगे
साथ मे वार्षिक खेल प्रितियोगिताओ में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेलों की तैयारी शुरू कर देंगे
लेकिन इतने बड़ी संख्या में DPE के पद रिक्त होने से कंही न कंही शारीरिक विषय चुनने बाले व खेलों रुचि रखने बाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
संघ की सरकार से मांग करते हुए कहा है कि DPE के पदों को सृजित करने व पिछले दो वर्षों से पी टी आई (शारीरिक शिक्षकों ) की पदोन्नति प्रकिया भी शुरू करे


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating