
कुटैहला से बाग़छाल पुल तक सडक पर तारकोल डालने और थापना में फोरलेन सडक पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए मंझेड पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश बिलासपुर को सौंपे पंचायत के प्रस्ताव
कुटैहला से बाग़छाल पुल तक सडक पर तारकोल डालने और थापना में फोरलेन सडक पर ओवर ब्रिज बनाने के लिए मंझेड पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश बिलासपुर को सौंपे पंचायत के प्रस्ताव
स्वारघाट — राजेंद्र ठाकुर
उपमंडल स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मंझेड के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश बिलासपुर को पंचायत की कार्यवाही के दो प्रस्ताव सौंपे है | पांच अप्रैल को ग्राम पंचायत मंझेड की बैठक में 7/7 सदस्यों कि उपस्थिति में सर्वसम्मती से यह कार्यवाही प्रस्ताव पारित किये गये है |
पहले प्रस्ताव में पंचायत प्रतिनिधियों ने डीसी बिलासपुर से कुटैहला (कैंची) से लेकर बाग़छाल पुल तक फोरलेन कम्पनी गाबर कंस्ट्रक्शन कम्पनी को निर्देश देकर तारकोल बिछाने की मांग की गई है | पंचायत प्रधान सोहन लाल एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि गाबर कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन का कार्य किया जा रहा है और इस कम्पनी के भारी वाहनों की आवाजाही के कारण कुटैहला से बाग़छाल पुल तक सडक की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है | सडक पर बड़े-बड़े गड्डे बन गए है और सडक की सारी टायरिंग लगभग उखड़ चुकी है | अब उपरोक्त कम्पनी अपना कार्य पूरा करने वाली है जिसके बाद ये कम्पनी यहाँ से अपना बोरिया बिस्तरा समेट कर चली जायेगी | इससे पहले कम्पनी से इस सडक पर तारकोल बिछ्वाया जाए ताकि स्थानीय जनता को अच्छी सडक की सुविधा मिल सके |

थापना में बनाया जाए फोरलेन पर ओवर ब्रिज
वहीँ दूसरे प्रस्ताव में थापना में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन सडक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई है | पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन में थापना स्थान पर कुटैहला-क्यारियाँ-बाघछाल सडक के लिए केवल लिंक दिया गया है | फोरलेन के दोनों और पंचायत के कई गाँवों के ग्रामीणों की जमीने व खेत है जिनमे काम करने के लिए उन्हें बार-बार फोरलेन से होकर जाना पड़ेगा वहीँ इन गाँवों से दर्जनों बच्चे स्कूल के लिए पैदल जाते है |

पंचायत प्रधान सोहन लाल एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि ग्रामीणों को शमशानघाट और बोटघाट तक जाने के लिए भी यही सडक है | वर्तमान स्थिति के हिसाब से स्थानीय ग्रामीणों ,राहगीरों, बच्चो को वाहनों के माध्यम से या पैदल फोरलेन के बीच से गुजरना पड़ेगा और फोरलेन पर अत्यधिक ट्रैफिक होगी जिससे सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | इसलिए यहाँ पर ओवर ब्रीज बनाया जाना जरूरी है | डीसी बिलासपुर ने पंचायत प्रतिनिधियों को उपरोक्त दोनों मांगो को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है |


Author: nstar india
More Stories
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल...
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
Average Rating