
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बद्दी दौरा कल, स्थानीय जनता में काफी उत्साह लेकिन खामियों को छिपाने में लगे कई महकमों के अधिकारी
रजनीश ठाकुर की बद्दी से रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बद्दी दौरा कल, स्थानीय जनता में काफी उत्साह लेकिन खामियों को छिपाने में लगे कई महकमों के अधिकारी
हिमाचल के मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु का कल 12 अप्रैल को सोलन जिले के कुनिहार तथा औधेागिक नगरी बीबीएन के दौरे को ले कर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य मन्त्री कल प्रातः हैलीकैपटर द्वारा शिमला से मुनिहार नवोदय विद्यालय के प्रांगण में उतरेगे जहा से सडक मार्ग से गम्भर खड बनियादेवी बुहार सडक के उपर पुल का उदघाटन करने के पश्चात वापिस हैलीकैप्टर से बरोटीवाला ग्राउण्ड में उतरेगे जिस के बाद सडक मार्ग से चल कर राजकीय स्नातक महा विधालय बरोटीवाला में कलासो का शुभारम्भ्र सन सिटी में साईकिल ट्रैक का शिलान्यास करने के बाद क्योर टैक कम्पनी के परिसर में जुुडी में अमित सिंगला सोशल बैलफेयर सोसाईटी द्वारा आयोजित 25वे रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करेगे । मुख्य मन्त्री लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता कार्यालय एवम् आवास परिसर बद्दी का शिलान्यास करने के पश्चात करने के पश्चात मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के निवास स्थान हरिपुर संढौली पर भोजन करने के बाद हररायपुर मंे चनरी के लिए सम्पर्क सडक पर पुल के निर्माण का शिलान्यास करेगे मुख्य मन्त्री कार्यालय से जारी टूर प्रोग्राम के अनुसार मुख्य मन्त्री इस के पश्चात कल्याणपुर में नव निर्मित महिला पुलिस थाना भवन का उदघाटन करेगे ।जिसके पश्चात हनुमान चौक बद्दी में एक विशाल जन सभा को भी सम्बोधित करेंगे । मुख्य मन्त्री जन सभा को सम्बोधित करने के पश्चात हैलीकप्टर से शिमला वापिस जाएगे । औधोगिक नगरी बीबीएन में मुख्य मन्त्री का पहला दौरा है जिस के लिए लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
अधिकारियों ने कसी कमर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए की जा रही सड़कें और क्षेत्र की जोर शोर से सफाई
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 अप्रैल को बद्दी का दौरा करेंगे उनके आगमन के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों ने अपनी खामियों को छुपाने के लिए आज से ही प्रयास शुरू कर दिए हैं जगह-जगह सड़क पर सफाई करवाई जा रही है पैच वर्क लगवाए जा रहे हैं आनन-फानन में सड़कों के गड्ढों कोबरा जा रहा जगह-जगह अतिक्रमण को हटाने का कार्य चलता रहा कूड़े के ढेरों को उठाने पर जोर दिया दिया गया बद्दी नगर परिषद का आज सफाई अभियान जोरों शोरों से चलता रहा नगर परिषद के अधिकारी सफाई अभियान में इतने दुरुस्त हो गए हैं कि पूरे साल की सफाई एक ही दिन में कर देंगे
दूसरी तरफ आम लोगों से जब मीडिया ने बात की की बद्दी में सफाई सड़कों की व्यवस्था कैसी है तो आम लोगों ने निराशा भरे बयान ही दिए और कहा जब कोई वीआईपी की मूवमेंट क्षेत्र में होती है तो उनको दिखाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाता है लेकिन अधिकारी जब यहां से वीआईपी जाते हैं उसी समय फिर शांत होकर बैठ जाते हैं जब तक कोई वीआईपी नहीं आएगा अधिकारी किसी तरह का फिर दर्द नहीं लेते हैं ना ही अच्छा काम करते हैं
वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री पहली बार दून विधानसभा आ रहे हैं और पिछली सरकार के समय खोले गए जो कार्यालय थे उनके लिए मुख्यमंत्री से मांग रखेंगे कि उनको द्वारा चलाए जा सके लोगों को सुविधा मिले लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री से हमें काफी उम्मीदें हैं
Average Rating