
रास्ता निर्माण का कार्य पूरा न करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय लुधियाड में किया प्रदर्शन।
रास्ता निर्माण का कार्य पूरा न करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय लुधियाड में किया प्रदर्शन।
–गली को उखाड़कर अधूरा छोड़ने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा–
जवाली, विजय समयाल
ग्राम पंचायत लुधियाड के अधीन वार्ड नं-7 में रास्ता निर्माण को लेकर गांववासी व प्रधान आमने-सामने आ गए हैं। गुस्साए गांववासियों ने बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर पंचायत प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उपप्रधान अभिषेक बाघ, वार्ड सदस्य रतीक्ष, कृष्ण कुमार, सुरिंदर, हमीर चंद, लबनेश, हरी चंद, परवीना देवी, जीवन ज्योति, श्रेष्ठा देवी, सुषमा, रानी देवी, सन्दला देवी, उषा देवी, अनीता कुमारी, कमलेश कुमारी, अंजू बाला, ज्योति देवी, किरना, रेणु बाला, रीनू बाला, अनु बाला इत्यादि ने कहा कि हमारे गांव में करीबन 700 की आबादी है तथा आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। गांववासि

यों ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत उक्त वार्ड में सीवरेज व सीमेंटेड मार्ग बनना है जिसके लिए दो लाख रुपए की सेंक्शन भी हो चुकी है। करीबन एक माह पहले पक्की गली को उखाड़ दिया गया तथा अब इसके आगे कार्य नहीं किया जा रहा है। इस रास्ते से आना-जाना मुश्किल हो रहा है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। किसी के बीमार होने पर मरीज को पालकी में उठाकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ रहा है। साथ लगते मकानों को भी खुदाई से खतरा पैदा हो गया है। गांववासियों ने आरोप लगाया है कि इस कार्य में प्रधान द्वारा बाधा डाली जा रही है। जानबूझकर जनता को तंग किया जा रहा है। उन्होंने चेताया है कि अगर दो दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं किया गया तो पंचायत प्रधान के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
पंचायत सचिव दिनेश सिंह के बोल……
इस बारे में पंचायत सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि उक्त रास्ते के लिए 15वें वित्त आयोग के तहत दो लाख रुपए की सेंक्शन हो चुकी है लेकिन प्रधान द्वारा कार्य को नहीं करवाया जा रहा है।
तकनीकी सहायक अमिता शर्मा के बोल…….
इस बारे में तकनीकी सहायक अमिता शर्मा ने कहा कि इस मार्ग की सेंक्शन हो चुकी है तथा प्रधान इस कार्य को करवाने में आनाकानी कर रही है।
प्रधान मीना देवी के बोल…..
इस बारे में प्रधान मीना देवी ने कहा कि इस मार्ग के कार्य में जमीन का पर्चा नहीं लगाया गया है जिसके चलते कार्य को रोका गया है।


Author: nstar india
More Stories
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का शिलान्यास। संसदीय सचिव उर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का शिलान्यास।
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने सरवरी में किया टीचर होम का...
जकातखाना के पास ईंटो से भरा ट्रक मकान में घुसा, पूरा मकान हुआ क्षतिग्रस्त,बाल-बाल बचा चालक
जकातखाना के पास ईंटो से भरा ट्रक मकान में घुसा, पूरा मकान हुआ क्षतिग्रस्त,बाल-बाल बचा चालक स्वारघाट --- राजेंद्र ठाकुर...
Average Rating