विधानसभा फतेहपुर के तहत पडती पंचायत झुम्बखास के गांव का सैनिक की मौत सेना जबान को सैंकड़ो लोगों ने दी नम आंखों से बिदाई ,
फतेहपुर, विजय समयाल
विधानसभा फतेहपुर के तहत पडती पंचायत झुम्बखास के गांव का सैनिक की मौत सेना जबान को सैंकड़ो लोगों ने दी नम आंखों से बिदाई ,
मणिपुर में ड्यूटी दौरान हृदय गति रुकने से हुई थी मौत ।
उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत झुम्ब खास के गाँब परौल के करीब 47 बर्षीय सेना के जबान को शनिबार को सैंकड़ों नम आंखों ने अंतिम बिदाई दी ।
पँचायत प्रधान गुरनेश कुमार ने बताया परौल का करीब 47 बर्षीय सुनील कुमार 8 आसाम राइफल में हबलदार पद पर मणिपुर के समीप तेसाद में तैनात था ।
बताया उसने हाल ही में जेसीओ केडर की परीक्षा दी थी ।
लेकिन जेसीओ रैंक मिलने से पूर्ब ही 4 मई ड्यूटी दौराण हृदय गति रुकने कारण मौत हो गई ।
बताया जैसे ही जबान की मौत की खबर क्षेत्र में फैली पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया ।
बताया जबान की पार्थिक देह शनिबार सुबह उसके पैतृक गाँब पहुँचाई गई ।
जहां पर जबान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
जबान की चिता को मुखाग्नि उसके बेटे आकाश शर्मा ने दी ।

वहीं 14 सिखलाई रेजिमेंट ममून के जबानो ने जबान को बिगुल बजाकर गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी ।
सनद रहे जबान अपने पीछे पत्नी ,एक बेटा ब एक बेटी छोड़ गया है ।
वहीं जबान की अंतिम यात्रा में फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया ,राजपूत सभा प्रधान रघुबीर पठानिया ,जिला परिषद सदस्य बगीचा सिंह ,निर्मल सिंह ,बलकार जरियाल ,चंद्रशेखर गोरा सहित सैंकड़ो लोग शरीक रहे ।
-फतेहपुर बिधायक जबान की पार्थिक देह पर पुष्प अर्पित करते हुए


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating