
जिला रूपनगर के गांव चौता के साथ सटे दरिया में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया।
जिला रूपनगर के गांव चौता के साथ सटे दरिया में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया।
करीब 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं।
घटना उस वक्त हुई जब गांव के लोग दरिया के दूसरे पर अपनी खेती योग्य जमीन से काम करके घर वापस आ रहे थे। नाव में सवार लोगों में से चार लोग अन्य गांव से थे जो तैरना नहीं जानते थे जिनमें दो महिलाएं शामिल थी तथा दो पुरुष शामिल है। चालक ने बताया कि जब नाव करीब 50 फीट किनारे से दूर थी तब उसमें सवार लोगों के बैठने में असंतुलित बनने से नाम में पानी भरना शुरू हो गया। चालक ने कहा कि मैं और मेरा साथी उसी वक्त दरिया में कूदकर नाम का बैलेंस बनाने लगे तथा सवार लोगों से अपील की कि वे डरे मत बीच में ही बैठे रहे।

मगर घबराहट में आकर नाव में सवार सभी लोगों ने दरिया में छलांग लगा दी। सतलुज दरिया में पानी का बहाव थोड़ा तेज था इसके चलते चालक तथा आसपास खड़े लोगों ने भारी मशक्कत करके 4 लोगों को तो बचा लिया मगर 2 लोग पानी में बह गए। जिसमें से एक व्यक्ति राम लुभाया उत्तर हरदेव चांद आयु 32 साल का साबुन मौके से ही निकाल लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भगतराम उत्तर सदाराम आयु 45 वर्ष दरिया में बह गया जिसकी तलाश नामी गोताखोर कमलप्रीत सिंह आज करेंगे। इधर घटना की सूचना पाकर एएसआई हरिपुर चौकी इंचार्ज सोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पंजाब मोर्चा के कन्वीनर गौरव राणा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने पंजाब सरकार से तुरंत हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों को मुआवजा देने की मांग सहित सपना के साथ सटे तमाम गांव के चालको तथा सफर करने वाले लोगों को तत्काल लाइफ जैकेट मुहैया कराने की मांग रखी है।


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating