जिला रूपनगर के गांव चौता के साथ सटे दरिया में  नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया।

Read Time:2 Minute, 33 Second

जिला रूपनगर के गांव चौता के साथ सटे दरिया में  नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया।

करीब 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

 घटना उस वक्त हुई जब गांव के लोग दरिया के दूसरे पर अपनी खेती योग्य जमीन से काम करके घर वापस आ रहे थे। नाव में सवार लोगों में से चार लोग अन्य गांव से थे जो तैरना नहीं जानते थे जिनमें दो महिलाएं शामिल थी तथा दो पुरुष शामिल है। चालक ने बताया कि जब नाव करीब 50 फीट किनारे से दूर थी तब उसमें सवार लोगों के बैठने में असंतुलित बनने से नाम में पानी भरना शुरू हो गया। चालक ने कहा कि मैं और मेरा साथी उसी वक्त दरिया में कूदकर नाम का बैलेंस बनाने लगे तथा सवार लोगों से अपील की कि वे डरे मत बीच में ही बैठे रहे।

मगर घबराहट में आकर नाव में सवार सभी लोगों ने दरिया में छलांग लगा दी। सतलुज दरिया में पानी का बहाव थोड़ा तेज था इसके चलते चालक तथा आसपास खड़े लोगों ने भारी मशक्कत करके 4 लोगों को तो बचा लिया मगर 2 लोग पानी में बह गए। जिसमें से एक व्यक्ति राम लुभाया उत्तर हरदेव चांद आयु 32 साल का साबुन मौके से ही निकाल लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भगतराम उत्तर सदाराम आयु 45 वर्ष दरिया में बह गया जिसकी तलाश नामी गोताखोर कमलप्रीत सिंह आज करेंगे। इधर घटना की सूचना पाकर एएसआई हरिपुर चौकी इंचार्ज सोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पंजाब मोर्चा के कन्वीनर गौरव राणा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे उन्होंने पंजाब सरकार से तुरंत हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों को मुआवजा देने की मांग सहित सपना के साथ सटे तमाम गांव के चालको तथा सफर करने वाले लोगों को तत्काल लाइफ जैकेट मुहैया कराने की मांग रखी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *