
नवजात बच्चे के शव की टांग मूंह में लिए घूम रहा था कुता,झाड़ियों में मिला बाकी शब का हिस्सा ,पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच की शुरू
UNA ,BUREAU
जिला ऊना में नवजात बच्चे के शव की टांग मुंह में लिए एक कुत्ता घूमता हुआ दिखाई दिया जबकि शव का बाकी हिस्सा झाड़ियों में पढ़ा हुआ था दरअसल यह पूरा मामला जिला ऊना मुख्यालय से सामने आया है जानकारी के मुताबिक डॉक्टर विकास चौहान जो की

ऊना में वतौर शिशु विशेषज्ञ कार्यरत है। तथा बह आवासिय डाक्टर्स कलौनी में नजदीक RH ऊना में रहते है बह अपने सरकारी आवास से पैदल डियुटी के लिए अस्पताल ऊना जा रहे थे जव बह डाक्टर मुकेश के पुराना रिहायशी क्वार्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सडक के किनारे झाडियों के पास एक आवारा कुत्ता नवजात शिशु की टांग को खा रहा है तथा नवजात शिशु का वाकी का शरीर भी साथ में पडा हुआ देखा। जव नजदीक जाकर देखा तो यह नवजात वेवी का शरीर था। जिस पर इन्होंने इसकी जानकारी अपने मैडिकल सुपरिटडेट को दी। तथा इस वात की सूचना MS के माध्यम पुलिस को दी ऐसा माना जा रहा है की इस नवजात वेवी/शिशु को किसी नामालूम महिला/लडकी द्वारा पैदा होने के वाद या मौत के उपरान्त जमीन में गाड दिया था तथा कुत्तो द्वारा वाहर निकाल कर लाया गया है। । डीएसपी अजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की नवजात वेवी के शव को ऊना अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है बा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है पुलिस के मुतिवक उन्हे ऐसा लगता है की यह नवजात बच्चे का शब चार पांच दिन पुराना लगता है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है


Author: nstar india
More Stories
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल...
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
Average Rating