
राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड्स प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर शुरू I
राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड्स प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर शुरू I
भारत स्काउट एंड गाइड्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ध्वजस्थले Iभारत स्काउट एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश का पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर जिला मंडी में हुआ। यह सारा कार्यक्रम राज्य ट्रेनर सुप्रिहा ,रोहित ठाकुर तथा प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर प्रभारी एम.एल.शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर अच्छी बातें सीखने का आह्वान किया और भारत स्काउट और गाइड टीम के मार्गदर्शन में रहकर कैंप को यादगार बनाने की नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि इसमें 140 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। स्टेट ट्रेनर सुप्रिहा ने कहा कि 19 जून तक चलने वाले पांच दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी मध्यपदेश से आया हुए रिसोर्स पर्सन जिमी सिकेरा, डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, बोलर महारुद्र,आतिश गुप्ता, सुधीर राउल, जाहिद कुरैशी कैंप प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे Iउन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी 19 जून तक विभिन्न पाठ्यक्रमो जेसे कि प्राथमिक चिकित्सा, सिग्नलिंग, मैपिंग और स्टार गेजिंग, पायनियरिंग और अनुमान, साहसिक कार्य, पर्वतारोहण और चरम खेल परीक्षाओं को पास कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे |


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating