रामशहर जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर ।नालागढ़ श्रीखंड सेवा समिति के सौजन्य से कुल्लू के गांव जाओ में 7 से 20 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा

Read Time:2 Minute, 47 Second

रामशहर, TARUN GUPTA

रामशहर जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर ।नालागढ़ श्रीखंड सेवा समिति के सौजन्य से कुल्लू के गांव जाओ में 7 से 20 जुलाई तक श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व रामशहर नगर वासियों द्वारा राशन से भरा ट्रक भी जो गांव जिला कुल्लू के लिए हरी झंडी देकर रवाना किया गया ।यह जानकारी हमें कमेटी के प्रधान पूर्ण चंद उर्फ बाबा ,उप प्रधान पंकज शर्मा , सेवानिवृत्त एसएचओ राजेंद्र कुमार शर्मा ,टिल्लू, रमण ट्रक ड्राइवर। मालिक ,धनीराम, जीतू , बितु विजय कुमार, मुकेश कुमार, पूर्व वार्ड पंच सदाराम रसोईया के अलावा कई अन्य सदस्यों ने जानकारी दी। श्रीखंड सेवा समिति रामशहर के अध्यक्ष ने बताया की ठीक 12: 00 बजे रामशहर


प्रवेश द्वार से रामशहरवासियों द्वारा हरी झंडी देकर राशन से भरा ट्रक भी आज जाओ गांव के लिए रवाना किया गया ।कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि7 से 15 जुलाई तक जो गांव कुल्लू जिला में शिव पुराण भागवत कथा का आयोजन इस कमेटी द्वारा किया जा रहा है उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है, की उक्त पवित्र देव स्थान पर पहुंचकर आचार्य जी के मुखारविंद से विवेचन सुनकर पुण्य के भागी एवं भंडारे में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें सहभागिता अर्पण कर एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।उन्होंने बताया उन्होंने बताया की कमेटी के सदस्यों द्वारा भंडारा एवं शिव पुराण भागवत कथा की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस उपलक्ष्य पर देव स्थल पर भंडारा एवं कथा स्थल को इस दफा विशेष तौर पर नवदुल्हन की तरह सुसज्जित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है,। अगर कोई भी दानी सज्जन किसी भी प्रकार का दान देना चाहता ,है तो हमारे ट्रस्ट अकाउंट नंबर या आई क्यू कोड मे जमा करवा सकते है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *