
पत्रकारों के मौलिक अधिकारों एवं न्याय के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी पेजा : कुशवाहा
पत्रकारों के मौलिक अधिकारों एवं न्याय के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी पेजा : कुशवाहा
हिमाचल प्रदेश जुलाई विजय चंदेल प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने हिमाचल प्रदेश की नव मनोनीत इकाई को शपथ ग्रहण करने के बाद बद्दी यूनिवर्सिटी के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने

केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहां केंद्र की सरकार पत्रकारों के मौलिक अधिकारों एवं उनके मान-सम्मान के प्रति गंभीर नहीं है केंद्र सरकार को एसोसिएशन ने 2018 एवं 2021 में भारत सरकार के प्रधानमंत्री को मांग पत्र देकर भारत के पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा था परंतु केंद्र सरकार के पास पत्रकारों के लिए कोई कार्ययोजना ना होने के कारण आज तक पत्तों को गंभीरता से नहीं लिया गया जबकि पत्रकारों ने केंद्र की

सरकार लगातार 10 वर्ष तक बनाने के लिए अपना योगदान दिया एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए हरिद्वार में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद हिमाचल प्रदेश में भी केंद्र सरकार को घेरने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर एसोसिएशन की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाएगी इसके लिए एसोसिएशन भारत के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ आपातकालीन बैठक आहूत कर दी हैं
जी कुशवाहा ने कहा खाकी और खादी के दम पर आज पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है कई पत्रकारों की हत्या हो गई है परंतु सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है जिसको लेकर एसोसिएशन आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गई है
पेजा के प्रदेश अध्यक्ष व ओम शर्मा को मुख्य प्रदेश महासचिव की कमान
- प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन बद्दी यूनिवर्सिटी में सम्पन
बद्दी। प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन, शपथ व सम्मान समारोह बद्दी यूनिवर्सिटी के सभागार में संम्पन हुआ। राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने शिरकत की। जबकि बद्दी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर जेके शर्मा, राजपूत कल्याण बोर्ड के सदस्य कैप्टन डीआर चंदेल, गत्ता उद्योग संघ बीबीएन के अध्यक्ष हेमराज चौधरी व पेजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल ठाकुर बतौर वशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने रीबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल व मुख्य प्रदेश महासचिव ओम शर्मा ने सभी मुख्यातिथियों को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने कहा के आजादी की लड़ाई में मीडिया का अहम योगदान था लेकिन संविधान और इतिहास में आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले पत्रकारों का कहीं जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा के आजादी के बाद से ही देश में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की अनदेखी व तिरस्कार होता आया है। पत्रकारों के मौलिक अधिकारों, सुविधाओं व हक को हमेशा सरकारों ने नजरअंदाज किया है। गिरिश चंद्र कुशवाहा ने कहा के प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों के मौलिक अधिकारों व उन्हें न्याय दिलाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। उन्होंने कहा के पेजा देश के 28 राज्यों में कार्यरत है और दिल्ली में पत्रकारों के हक के लिए होने वाले प्रदर्शन में देशभर से पत्रकार जुटेंगे।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल ने कहा के जल्द ही पत्रकारों की मांगों को लेकर एसोसिएशन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु से मिलेगी। वहीं पत्रकारों के हकों के लिए तहसील, ज़िला व प्रदेश स्तर पर सरकार को ज्ञापन भेजे जाएंगे। पेजा के मुख्य प्रदेश महासचिव ओम शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष हिमाचल के पत्रकारों की मांगों को रखा और भरोसा दिलाया के इन मांगों को पूरा करवाने के लिए एसोसिएशन लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान एसोसिएशन ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को आईडी कार्ड, गौरव सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मनीष शर्मा, राकेश ठाकुर, दीपक नेगी, निर्मल सिंह, नंदलाल वर्मा, रमन सिंह, प्रभजीत पम्मी, जगत बैंस, गुरप्रीत गब्बर, सुरेंद्र ठाकुर, रफी मोहम्मद, परमवीर चौहान, विपुल मित्तल, धर्म सिंह, गिनी मोहम्मद, प्रवीण कौशिक, नयना वर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर, मोहम्मद हनीफ, रफीक मोहम्मद, रजनीश आंगरा, अनुपम शर्मा, जसवीर सिंह, रामपाल बैंस, हेमलता गौतम, सीमा रानी व प्रोमिला उपस्थित रहीं।
पेजा की प्रदेश कार्यकारिणी में इनको मिला अधिमान
प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष की कमान विजय चंदेल व मुख्य प्रदेश महासचिव की कमान ओम शर्मा को सौंपी गई। वहीं नंदलाल ठाकुर को संरक्षक, गुरप्रीत सिंह गब्बर को कोषाध्यक्ष, विशाल शर्मा धर्मशाला, चमन लाल शिमला, रविंद्र चौधरी कांगड़ा व तेजपाल नेगी सोलन को उपाध्यक्ष, अमीर डोगरा पालमपुर, संदीप खंडवाल ऊना, नंदलाल वर्मा नालागढ़ को प्रदेश महासचिव, सन्नी शर्मा दौलतपुर चौक को प्रदेश सचिव व प्रेस प्रवक्ता, रोहित शर्मा दौलतपुर चौक, विजय साम्यल कांगड़ा, सचिन मंडी, जगत बैंस बीबीएन, विशेषर नेगी किन्नौर को प्रदेश सचिव, शेबिन्दु धीमान कांगड़ा, विक्रम सिंह नालागढ़, मंगल ठाकुर बिलासपुर, राजेंद्र सिंह रेणुका जी, गगन लगोत्रा कांगड़ा व नयन वर्मा नालागढ़ को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
Average Rating