
बद्दी के तहत मलपुर पंचायत प्रधान के पति प्रधान पर लगे पंचायत के कामों में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप
बद्दी के तहत मलपुर पंचायत प्रधान के पति प्रधान पर लगे पंचायत के कामों में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप
बीते दिनों सोशल मीडिया पर हुई थी वीडियो वायरल प्रधान की जगह खुद ही स्टैंप व सिग्नेचर करते नजर आया था प्रधान का पति
अब ग्राम पंचायत मलपुर के उप प्रधान समेत सात वार्ड पंचों ने वीडीओ नालागढ़ को दी शिकायत
बीडीओ नालागढ़ गौरव धीमान ने कहा :
अगर प्रधान की जगह पति प्रधान कर पंचायत के कामों में हस्तक्षेप तो होगी कार्रवाई
अगर आरोप सिद्ध हुए तो पंचायत प्रधान हो सकती है सस्पेंड
बद्दी के तहत मालपुर पंचायत प्रधान के पति गुरनाम पर पंचायत के के ही उप प्रधान समेत सात वार्ड पंचों ने पंचायत के कामों में हस्तक्षेप करने के गंभीर आरोप जड़े हैं और इस बारे में उप प्रधान समेत सात वार्ड पंचों ने बीडीओ नालागढ़ को एक लिखित शिकायत देकर पंचायत प्रधान के पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है वही कहा गया है कि प्रधान का पति मनमर्जी से पंचायत के काम करवा रहा है और गलत तरीके से उन्हें परेशान कर रहा है और उन्हें झूठे केस बनाने के लिए धमकियां भी दी जा रही है जिसको लेकर बीडीओ नालागढ़ को शिकायत दी गई है और बीडीओ नालागढ़ गौरव धीमान ने इसकी शिकायत पर बोलते हुए कहा है कि अगर पत्नी की जगह प्रधान पंचायत के कामों में दखल अंदाजी कर रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने फिलहाल एक नोटिस देकर जवाब मांगा है। और अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो इसमें प्रधान को सस्पेंड भी किया जा सकता है।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए मलपुर पंचायत के उप प्रधान एवं वार्ड पंचों ने मलपुर पंचायत की प्रधान के पति पर पंचायत के कामों में जहां दखल अंदाजी के गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि पिछले दिनों प्रधान के पति की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें देखा गया था कि प्रधान की जगह खुद ही उनका पति साइन और स्टैंप वगैरा लगा रहा था उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीडीओ नालागढ़ को लिखित में शिकायत दी गई है और प्रधान व उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है क्योंकि उनका कहना है कि महिला रिजर्व सीट थी और महिला जीत कर आई थी तो प्रधान महिला को पंचायत के कामों में दिलचस्पी दिखानी चाहिए ना कि उनके पति को। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी रिजर्वेशन इसलिए दी गई थी कि महिलाओं को बाहर निकल कर काम करने का मौका मिले लेकिन यहां पर तो उल्टा ही हो रहा है क्योंकि यह तो सरकार के नियमों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं पंचायत के प्रतिनिधियों ने महिला प्रधान के पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए बीडीओ नालागढ़ गौरव धीमान ने बताया कि मलपुर पंचायत की प्रधान के पति द्वारा पंचायत के कामों में हस्तक्षेप करने को लेकर शिकायत आई है और उन्होंने कहा कि पंचायती राज एक्ट के तहत जो कार्यवाही बनती है वह की जाएगी। उनका यह भी कहना है कि अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो इसमें पंचायत प्रधान सस्पेंड भी हो सकती है।
Average Rating