
स्वारघाट बस स्टैंड से 17.17 ग्राम चिट्टे सहित किया गिरफ्तार मामला दर्ज
स्वारघाट बस स्टैंड से 17.17 ग्राम चिट्टे सहित किया गिरफ्तार मामला दर्ज
बरमाना क्षेत्र का चिट्टे का मुख्य तस्कर को एस आई यूं की बिलासपुर टीम ने एक अन्य साथी सहित स्वारघाट बस स्टैंड से 17.17 ग्राम चिट्टे सहित किया गिरफ्तार मामला दर्ज
स्वारघाट, राजेंद्र ठाकुर
एसआई यूं टीम बिलासपुर के प्रभारी अनिल शर्मा की अगवाई में बस स्टैंड स्वारघाट पर वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस नाका लगा रखा था ।आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी ।इसी दौरान एक कार नंबर एचपी 24 बी 9006 आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया । कार में सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गये ।जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 17.17 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान सूर्यकांत उर्फ सनी पुत्र शमशेर सिंह उम्र 32 बर्ष निवासी गांव व डाकघर बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है ।
तथा दूसरे युवक की पहचान सुनील कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र बाबूराम उम्र 37 वर्ष गांव नेहर डाकघर हरनोडा़ तहसील सदर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार उर्फ सिल्लू बरमाणा क्षेत्र का चिट्टे का मुख्य तस्कर है।
एसआईयू की बिलासपुर टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर के पुलिस थाना स्वारघाट के हवाले कर दिए हैं।
पुलिस थाना स्वारघाट में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, 25,29 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating