
नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करसोली गुलरवाला के मेन रोड पंजाब बाड़र से बाया लुबाणा वास और एससी बस्ती किले तक सड़क का निमार्ण करवाया जायेगा
नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करसोली गुलरवाला के मेन रोड पंजाब बाड़र से बाया लुबाणा वास और एससी बस्ती किले तक सड़क का निमार्ण करवाया जायेगा

और विधायक केएल ठाकुर ने मौके पर जाकर जायजा लिया और उन्होंने बताया की पहले जितनी सड़क क्षतिग्रस्त हुई सड़क को ठीक करवाया जाएगा और आगे बची हुई सड़क के लिए पैसा उपलब्द करवाकर चोए के साथ साथ सड़क का निमार्ण करवाया जायेगा और गुलरवाला में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ट्रांसफार्म लगा कर गेहूं की फसल के लिए पानी उपलब्ध करवाया जायेगा और धीमान बस्ती के लिए डगे और पके रास्ते का निमार्ण करवाया जायेगा , और उन्होंने बताया कि गुलरवाला बस स्टैंड के समीप लगभग 15लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा और उन्होंने बताया कि गुलरबाला गुरुद्वारा टिब्बी साहब के लिए बनाए जा रहे रोड के कार्य को भी लगभग पूर्ण कर दिया जायेगा , ये भी जनता की बहुत बड़ी डिमांड जिसका की जल्दी ही कार्य पूर्ण हो जाएगा, और जनता को आने जाने के लिए बहुत लाभ मिलेगा, उन्होंने बताया की
सिंबल बाला में जनता की डिमांड के अनुसार बिजली की किल्लत दूर करने के लिए 40 लाख रुपए की लागत से बिजली के नए ट्रांस फार्म 250 केबीए का ट्रांसफॉर्म को सिंबल वाला में लगाने के कार्य को लगाया गया और जिससे की जनता को अपने लगाए गए ट्यूबैल लगाने के लाभ मिलेगा और उन्होंने बताया कि ये जनता की बहुत बड़ी डिमांड थी इसके लगने से जनता अपने टू वैलों को यहां से बिजली की आपूर्ति आसानी से मिल सकेगी और किसान भाई अपने टू वेल चला सकेंगे और कोई खर्चा भी किसान भाईयों का नी होगा, और पानी की आपूर्ति मिल सकेगी नालागढ़ के विधायक के एल ठाकुर ने बताया की नालागढ़ विधानसभा पेय जल और बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी उन्होंने कहा कि हर घर हर बस्ती के लिए बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है बची हुई बस्तियों के लिए भी जल्दी से जल्दी बिजली उपलब्ध करवा दी जाएगी, और उन्होंने बताया कि जनता की अन्य समस्याओं को भी जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा कुछ का तो उन्होंने मौके पर ही हल कर दिया और बची हुई समस्याओं को हल करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए और विधायक ने बताया कि नालागढ़ में सुखविन्दर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से चोहुमुखी विकास हो रहा है, और हर वर्ग की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है उन्होंने बताया की नालागढ़ में माननीय मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से नालागढ़ विधानसभा
क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान पवन कुमार पम्मी, पूर्व प्रधान गुरदेव सिंह, चनन सिंह,शिव शंकर, बल्देव सिंह ,केवल सिंह,राम लाल,और माता बहने और अन्य गांव वासी मौजूद रहें
Average Rating