टिक्कर मे शर्मसार हुई इंसानियत, दुकानदार ने मासूम को भरे बाजार मे पीटा निर्वस्त्र किया, आँखों मे ढाली लाल मिर्च
टिक्कर मे शर्मसार हुई इंसानियत, दुकानदार ने मासूम को भरे बाजार मे पीटा निर्वस्त्र किया, आँखों मे ढाली लाल मिर्च
रोहडू उपमंडल की टिक्कर तहसील के तहत टिक्कर बाजार ने एक दुकानदार की ओर से मानवता को शर्मसार करने की हरकत सामने आई है। जहां पर उसने एक मासूम की नादानी पर आक्रोशित होकर उसे पिटने, आंखों मे मीर्ची डालकर लोगों के सामने उसे विर्वत्र कर लोगों के सामने बेर्शन कर लिया। हैरत की बात तो तब हुई आरोपी ने इस पुरे शर्मनाक कृत्य को भरे बाजार में दर्जनों लोगों के बीच किया। जिसमें सभी लोग भी केलब तमासा देखते रहे।
वही पुलिस ने गत दिनों पहले हुए इस शर्मासार कृत्य को लेकर धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जिसमें पीडित मासूम के पिता नरेश ने बताया कि आरोपी राहुल सोनी पुत्र शिव कुमार ने मिठाई की दुकान मे मेरे 15 वर्षीय मासूम बेटे का रास्ता उसे बेहरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर दिया। इस आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर भी फेंका है।
- डीएसपी रोहडू रविद्र शर्मा ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला बेहद संगीन है। पुलिस मामले की गहन तपतीश में जुट गई है। आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही अमल में लाई जाएगी।
- वहीं पुलिस ने गत दिनों पहले हुए इस शर्मसार कृत्य को लेकर धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें पीड़ित मासूम के पिता नरेश ने बताया कि दुकानदार राहुल सोनी, पुत्र शिव कुमार ने 15 वर्षीय मासूम बेटे का रास्ता रोक बेरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र किया व उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर(chilli powder) भी डाला।
- डीएसपी रोहडू ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला बेहद संगीन है जिसकी तफ्तीश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने चेताया है कि जो इस विडियो को शेयर करेगा उसके खिलाफ भी क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating