अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बायला में प्राकृतिक आपदा से कुल 15 घर-घर दरके

Read Time:2 Minute, 52 Second

रामशहर, Tarun Gupta

अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बायला में प्राकृतिक आपदा से कुल 15 घर-घर दरके, जबकि पांच घरों के परिवारजनों को सरकार एवं प्रशासन द्वारा अभी तक का कोई भी सहायता राशि मुहैया नहीं करवाई गई है ।स्थानीय पंचायत की प्रधान रचना देवी ने बताया की लोदी वाला में पांच घर जिनकी जनसंख्या 25 के करीब एवं हरिजन बस्ती से ताल्लुक रखते हैं ।इन तमाम परिवार जनों को प्रशासन की ओर से तरपाल एवं राशन मुहिया करवा दिया गया है। इसी पंचायत के कटलू में में हरिजन बस्ती के पांच परिवार जनों के मकान दरके थे जिनकी जनसंख्या 40 के करीब है ।इन्हें भी सरकार एवं प्रशासन द्वारा तरपाल एवं राशन मुहिया करवा दिया गया है। जिन परिवारों को अभी तक सरकार द्वारा कोई सहायता राशि मुहैया नहीं करवाई गई है , उनमें तागड़ी के कमला देवी वाइफ ऑफ हरिकिशन यह अपने पड़ोसी के मकान में रह

उधर जब इस बाबत नायब तहसीलदार हरिराम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे ध्यानअर्थ नहीं हल्का पटवारी को मौका पर जाने के कड़े और सिंगर रिपोर्ट तलब करने के निर्देश जारी किए हैं।

उधर हल्का पटवारी अश्विन कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं उक्त परिवारजनों के दस्तावेज मंगवाए हैं , और आज ही बास्तु स्थिति का ज्यादा लेकर शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार जनों को सरकार एवं प्रशासन की ओर से तरपाल एवं राशन की किते माहिया करवा दी जाएगी


उधर जब इस बाबत नायब तहसीलदार हरिराम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे ध्यानअर्थ नहीं हल्का पटवारी को मौका पर जाने के कड़े और सिंगर रिपोर्ट तलब करने के निर्देश जारी किए हैं। उधर हल्का पटवारी अश्विन कुमार से संपर्क किया गया

तो उन्होंने बताया कि मैं उक्त परिवारजनों के दस्तावेज मंगवाए हैं , और आज ही बास्तु स्थिति का ज्यादा लेकर शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार जनों को सरकार एवं प्रशासन की ओर से तरपाल एवं राशन की किते माहिया करवा दी जाएगी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *