
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला में भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों की समस्याएं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।
राम कुमार ने ग्राम पंचायत गोयला में भारी वर्षा से हुए नुकसान का लिया जायज़ा
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला में भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों की समस्याएं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।
राम कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भारी वर्षा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का समयबद्ध आकलन कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि प्रभावितों को समय पर राहत राशि मिल सके। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जिन ग्रामीणों के मकान तथा गौशाला क्षतिग्रस्त हुए है की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि उन्हें समयबद्ध राहत राशि दी जा सके।
मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत गोयला में वर्षा से क्षतिग्रसत हुए मकान का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत गोयला के सेरला गांव के निवासी धनी राम को 10 हजार रुपए, नीका राम को 10 हजार रुपए, तुलसी राम को 10 हजार रुपए, जमना देवी को 10 हजार रुपए, रेखा देवी को 10 हजार रुपए, मोहन को 02 हजार रुपए, भजन को 02 हजार रुपए, ग्राम पंचायत गोयल के कंजियारा गांव के नारायण सिंह को 10 हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत गोयला के गांव छमकड़ी के निवासी सुन्दर लाल को 02 हजार रुपए अपनी ओर से सहायता राशि के रूप में वितरित किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है तथा उनकी यथा सम्भव सहायता के लिए वचनबद्ध है। वह स्वयं निजी स्तर पर प्रभावितों की यथा सम्भव सहायता सुनिश्चित बना रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रभावितों को देने वाली राशि में बढ़ौतरी की है।
राम कुमार ने भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त डंगों तथा नालों को ठीक करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोयला के उप प्रधान तारा चन्द, बीडीसी सदस्य आशा भाटिया, खण्ड कांग्रेस दून के पूर्व प्रधान सोहन लाल, आलोक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।


Author: nstar india
More Stories
David T Bolno Works Solely Under These Situations
Βusiness management can be a difficult task, especially when it comes to rսnning a large organization. Not only dο y᧐u...
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल...
Albert Einstein On David T Bolno
Cгeating a path to succeѕs takeѕ dedication and courage. Tһere are many hurdleѕ and hurdles thаt must be conquered in...
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
27 Unhealthy Signs – Bad Time Play Lotto
lotto4322)--- Reduce the risk. Іn any lottery, tһe risk іs extreme. Βut thіs sһould frighten only those players who play...
Average Rating