मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला में भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों की समस्याएं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला में भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों की समस्याएं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।

Read Time:3 Minute, 26 Second

राम कुमार ने ग्राम पंचायत गोयला में भारी वर्षा से हुए नुकसान का लिया जायज़ा

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला में भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों की समस्याएं सुनी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इनके निपटारे के निर्देश दिए।
राम कुमार ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भारी वर्षा से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का समयबद्ध आकलन कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि प्रभावितों को समय पर राहत राशि मिल सके। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर ही प्रभावित किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी।


उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जिन ग्रामीणों के मकान तथा गौशाला क्षतिग्रस्त हुए है की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि उन्हें समयबद्ध राहत राशि दी जा सके।
मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत गोयला में वर्षा से क्षतिग्रसत हुए मकान का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत गोयला के सेरला गांव के निवासी धनी राम को 10 हजार रुपए, नीका राम को 10 हजार रुपए, तुलसी राम को 10 हजार रुपए, जमना देवी को 10 हजार रुपए, रेखा देवी को 10 हजार रुपए, मोहन को 02 हजार रुपए, भजन को 02 हजार रुपए, ग्राम पंचायत गोयल के कंजियारा गांव के नारायण सिंह को 10 हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत गोयला के गांव छमकड़ी के निवासी सुन्दर लाल को 02 हजार रुपए अपनी ओर से सहायता राशि के रूप में वितरित किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है तथा उनकी यथा सम्भव सहायता के लिए वचनबद्ध है। वह स्वयं निजी स्तर पर प्रभावितों की यथा सम्भव सहायता सुनिश्चित बना रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रभावितों को देने वाली राशि में बढ़ौतरी की है।
राम कुमार ने भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त डंगों तथा नालों को ठीक करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोयला के उप प्रधान तारा चन्द, बीडीसी सदस्य आशा भाटिया, खण्ड कांग्रेस दून के पूर्व प्रधान सोहन लाल, आलोक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *