
सैंकड़ों की तादाद में प्रदेश सचिवालय के बाहर पहुंचे कोविड वॉरियर्स, मुख्यमंत्री से मांगी सेवा विस्तार की गारंटी
सैंकड़ों की तादाद में प्रदेश सचिवालय के बाहर पहुंचे कोविड वॉरियर्स, मुख्यमंत्री से मांगी सेवा विस्तार की गारंटी शिमला ,CHAMAN SHARMA
सैंकड़ों की तादाद में कोविड काल में सेवा देने वाले कॉविड वॉरियर्स प्रदेश सचिवालय के बाहर पहुंचे और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सेवा विस्तार की गारंटी मांगी. इस दौरान भारी तादाद में कोविड वॉरियर्स ने अपनी मांगों को लेकर टॉललैंड से सचिवालय तक यात्रा निकाली और प्रदेश सरकार से सेवा विस्तार की मांग की. बीते दिनों सुक्खू सरकार ने कोविड वॉरियर्स को 30 सितंबर तक सेवा विस्तार देते हुए साथ ही सेवा समाप्त करने के निर्देश भी जारी कर दीए थे. जिसके बाद कोविड वॉरियर्स आज सचिवालय पहुंचे.

पूर्व सरकार ने कोरोना काल के दौरान आउटसोर्स के जरिए इन कर्मचारियों को स्वस्थ विभाग के आधीन भर्ती किया गया था. पूरे प्रदेश में 40000 कर्मचारी आउटसोर्स पर कम कर रहे हैं जिसमें 1800 के करीब स्वास्थ्य विभाग में कोविड वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं. VO : कोविड वॉरियर ने कांग्रेस सरकार की 10 गारंटीयों को याद करते हुए कहा कि उन्हें भी सेवा विस्तार की गारंटी दी जाए. उन्होंने सुक्खू सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें सेवा विस्तार दे और कोविड वॉरियर्स के लिए एक पॉलिसी भी बनाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मुश्किल समय में उन्होंने सेवाएं दी है जब ज्यादातर लोगों में डर का माहौल था. वे अभी भी स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न स्तरों पर कम कर रहे हैं लेकिन पिछले करीब 3 महीने से उन्हें वेतन भी नहीं मिला है और आगे भी नौकरी रहने की कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे में वे सचिवालय पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री से मिलकर वे अपनी मांग सरकार तक पहुंचाएंगे.


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating