घुमारवीं के नमन को रजत पदक प्राप्त करने पर घुमारवीं में खुशी की लहर

घुमारवीं के नमन को रजत पदक प्राप्त करने पर घुमारवीं में खुशी की लहर

Read Time:3 Minute, 35 Second

घुमारवीं के नमन को रजत पदक प्राप्त करने पर घुमारवीं में खुशी की लहर

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत भदरोग के 18 वर्षीय नमन कुमार द्वारा हाल ही में संपन्न किक बॉक्सिंग में रजत पदक प्राप्त करने पर घुमारवीं में खुशी की लहर दौड़ गई है । किक बॉक्सिंग के कोच शशिकांत गौतम ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि घुमारवीं से नमन द्वारा हाल ही में नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है । उन्होंने बताया कि यह आयोजन हरिवंश भक्त इनडोर स्टेडियम रांची झारखंड में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित किया था । उन्होंने कहा कि नमन कुमार पहले भी सुंदर नगर में आयोजित कीक बॉक्सिंग में प्रदेश में अपना नाम रोशन कर चुका है ।


बताते चलें कि इस अवसर पर नमन के पिता देवराज ने बताया कि नमन कुमार को पहले से ही कुछ अलग करने का शौक था जिसके चलते उन्होंने कीक बॉक्सिंग को अपना क्षेत्र चुना तथा इसमें व न केवल प्रदेश बल्कि देश के लिए खेलने को भी आतुर हैं । नमन की माता विनीता कुमारी ने बताया कि नमन न केवल खेलों में बल्कि शिक्षा में भी बेहतर नाम कमा रहा है । उन्होंने कहा कि उसने जमा दो तक की शिक्षा सरकारी स्कूल घुमारवीं से प्राप्त की तथा अब वह घुमारवीं महाविद्यालय से बीएससी पार्ट वन की शिक्षा ग्रहण कर रहा है ।इस अवसर पर नमन के कोच व निरक्षक शशि गौतम ने बताया कि वह न केवल स्कूल बल्कि पंचायत स्तर पर भी बच्चों को विशेषकर लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने का प्रयास कर रहे हैं तथा वह खुद चार डिग्री ब्लैक बेल्ट वह निरीक्षक है । उन्होंने सरकार से भी मांग की की पंचायत व स्कूलों में सरकार द्वारा भी बच्चों को आत्मनिर्भर वह सेल्फ डिफेंस के गुण सीखने के लिए प्रोत्साहित किए जाएं । उन्होंने कहा कि यह कार्य पुलिस भी बहुत अच्छे तरीके से कर रही है । लेकिन अगर यही कार्य उनकी संस्था गोजूरयु कराटे ड्ड सौफ़ इंडिया द्वारा कराई जाए तो बच्चों को और बेहतर बनाया जा सकता है । उन्होंने बताया कि इस मार्शल आर्ट में वह कीक बॉक्सिंग , कराटे ,जूडो ,हिप कैइडो क्षेत्र में बच्चों को काफी प्रशिक्षित कर रहे हैं । नमन का उनके गृह पंचायत ग्राम पंचायत पट्टा भद्ररोग में भी उसका स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों ने भी उसे सर आंखों पर बिठाया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *