
जज बनने के बाद घुमारवीं स्थित अपने स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन व छात्रों द्वारा दोनों ही भाइयों का स्वागत किया गया
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
बिलासपुर से संबंध रखने वाले दो सगे भाईयों ने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बनकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. वहीं बिलासपुर जिला के कल्लर से सम्बंध रखने वाले दुकानदार नंदलाल ठाकुर के दोनों ही बेटे सिविल जज बन गए हैं जिससे पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. गौरतलब है कि नंदलाल के बड़े बेटे विशाल ठाकुर का चयन उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में हुआ है

जबकि उनके भाई विकास का चयन इसी साल पहले ही मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में हो चुका है. वहीं न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज बनने के बाद घुमारवीं स्थित अपने स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन व छात्रों द्वारा दोनों ही भाइयों का स्वागत किया गया जिसके बाद विशाल व विकास ने स्कूली छात्रों को जीवन में एक सफल इंसान बनने के टिप्स भी दिए. वहीं उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में सिविल जज बने विशाल ठाकुर ने युवाओं से अपील की है कि अगर वह दृढ़ संकल्प व कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए उन्हें मिलने वाली सहूलियतों का सही इस्तेमाल करेंगे तो वह जरूर एक कामयाब इंसान बनेंगे. वहीं मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा में बतौर सिविल जज अपनी सेवाएं दे रहे विकास ठाकुर ने छात्रों से अपने परिजनों व अध्यापकों के बताए रास्ते को फॉलो करते हुए आगे बढ़ने की अपील की है.


Author: nstar india
More Stories
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल...
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
Average Rating