18 से 25 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, सदस्यों की ओर से कुल 743 प्रश्न पहुंचे विधानसभा

Read Time:2 Minute, 31 Second

18 से 25 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, सदस्यों की ओर से कुल 743 प्रश्न पहुंचे विधानसभा

शिमला, चमन शर्मा

हिमाचल प्रदेश का मानसून सत्र आगामी 18 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाला है

7 दिनों तक चलने वाली इस विधानसभा के दौरान सदन में गहमा-गहमी रहने की पूरी संभावना है. इसको लेकर शनिवार को विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रेस वार्ता की और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर तमाम जानकारी साझा की.विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जहाँ तक इस सत्र में सदस्यों द्वारा भेजी गई सूचनाओं का प्रश्न है अभी तक कुल 743 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिनमें तारांकित 547 प्रश्न (Online 451 व Offline 96), अतारांकित प्रश्न 196 (Online 144 व Offline 52) की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिन्हें नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त विधानसभा सदस्यों से नियम 62 के तहत एक सूचना, नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं प्राप्त हुई है वहीं सदस्यों सर्व भवानी सिंह पठानियां जीत राम कटवाल तथा पिछले सत्र की सूचना जो इन्द्रदत लखनपाल सदस्य से प्राप्त हुई थी पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम 102 के तहत 1 सूचना तथा नियम 324 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई हैं। उन्हें भी आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित कर दिया गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पिछले बजट सत्र में माननीय सदस्यों से 1215 सूचनाएं प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई थी तथा सत्र की कार्रवाई 75 घण्टे चली थी तथा उसकी उत्पादकता 94 प्रतिशत रही थी। उन्होने कहा कि वे इस सत्र में और भी बेहतर उत्पादकता की अपेक्षा कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *