
18 से 25 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, सदस्यों की ओर से कुल 743 प्रश्न पहुंचे विधानसभा
शिमला, चमन शर्मा
हिमाचल प्रदेश का मानसून सत्र आगामी 18 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाला है

7 दिनों तक चलने वाली इस विधानसभा के दौरान सदन में गहमा-गहमी रहने की पूरी संभावना है. इसको लेकर शनिवार को विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रेस वार्ता की और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर तमाम जानकारी साझा की.विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जहाँ तक इस सत्र में सदस्यों द्वारा भेजी गई सूचनाओं का प्रश्न है अभी तक कुल 743 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिनमें तारांकित 547 प्रश्न (Online 451 व Offline 96), अतारांकित प्रश्न 196 (Online 144 व Offline 52) की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं जिन्हें नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त विधानसभा सदस्यों से नियम 62 के तहत एक सूचना, नियम 101 के तहत 2 सूचनाएं प्राप्त हुई है वहीं सदस्यों सर्व भवानी सिंह पठानियां जीत राम कटवाल तथा पिछले सत्र की सूचना जो इन्द्रदत लखनपाल सदस्य से प्राप्त हुई थी पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नियम 130 के तहत 9 सूचनाएं, नियम 102 के तहत 1 सूचना तथा नियम 324 के तहत 1 सूचना प्राप्त हुई हैं। उन्हें भी आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित कर दिया गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पिछले बजट सत्र में माननीय सदस्यों से 1215 सूचनाएं प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई थी तथा सत्र की कार्रवाई 75 घण्टे चली थी तथा उसकी उत्पादकता 94 प्रतिशत रही थी। उन्होने कहा कि वे इस सत्र में और भी बेहतर उत्पादकता की अपेक्षा कर रहे हैं।


Author: nstar india
More Stories
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल
मेहला फ्लाईओवर दो ट्रको में आमने-सामने टक्कर, सडक पर पलटा एक ट्रक, नवांशहर अमृतसर का चालक गम्भीर रूप से घायल...
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
Average Rating