
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने किया केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस घोषणा का स्वागत
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने किया केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस घोषणा का स्वागत
स्वारघाट, राजेन्द्र ठाकुर
कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने पिछले दिन अमृतसर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इस घोषणा का तो स्वागत किया है कि संकट की इस घड़ी में सारा देश हिमाचल के साथ है और कि केंद्र सरकार आपदा राहत कार्यों में हिमाचल सरकार की हर संभव सहायता करेगी |

किन्तु साथ ही यह भी कहा है कि प्रधान मंत्री और अमित शाह जैसे भाजपा के बड़े- बड़े नेता काफी समय से इस भयानक आपदा में हिमाचल के साथ हमदर्दी की भावना तो व्यक्तिगत रूप से और सार्वजनिक तौर पर प्रकट करते रहे हैं | किन्तु आश्चर्य तब होता है जब इस आड़े समय में उच्च स्तर पर विराजमान नेताओं की सहानुभूति केवलमात्र शब्दों तक ही सिमट कर रह जाती है |
हिमाचल प्रदेश के कुछ वरिष्ठतम नेताओं में से एक रामलाल ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े स्तर के नेताओं को अपनी हर बात का मान-सम्मान रखना चाहिए और जिस प्रकार की हिमाचल के लोगों से सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं , उसी के अनुरूप तुरंत प्रभाव से हिमाचल को विशेष वित्तीय पैकेज देना चाहिए और उत्तराखंड की आपदा और गुजरात के भुज की तरह राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए |
रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू कई बार केंद्र सरकार के इन नेताओं से मिल कर इन्हीं मांगों को दोहराते रहे हैं और इस भयानक आपदा के प्रमाण भी प्रस्तुत करते रहे हैं | किन्तु भाजपा के इन बड़े- बड़े नेताओं के आश्वासनों के बावजूद अभी तक कोई भी परिणाम नहीं निकला है और हिमाचल को आज तक कोई भी सहायता नहीं मिल पाई है |
रामलाल ठाकुर ने कहा कि अब गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर अमृतसर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू के मुंह से आपदा का वर्णन सुन कर हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है , तो निश्चित रूप से उन्हें इस आश्वासन की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए | अन्यथा हिमाचल की जनता यह मान कर चलेगी कि भाजपा के सभी बड़े- बड़े नेता केवलमात्र संसदीय चुनाव सामने पाकर लोगों की हमदर्दी बटोरने और राजनैतिक लाभ प्राप्त करने का ही प्रयास कर रहे हैं , जिसे हिमाचल के लोग किसी भी रूप से स्वीकार नहीं करेंगे |


Author: nstar india
More Stories
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6 किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला
बद्दी पुलिस ने पकड़ा 6किलो गंजा, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है गांजा बेचने वाला रजनीश ठाकुरबद्दी बद्दी पुलिस वीरवार...
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद
गरीब परिवार की कन्याओं की शादी में हेल्प द गर्ल ग्रुप ने मदद नालागढ़ | (नन्द लाल ठाकुर )हेल्प द...
उपमंडल फतेहपुर के तहत लिटल ऎंजल हाई स्कूल लोहारा में बड़े ही हर्षोल्लास से वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया
आज के माहौल में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किताबों तक ही सीमित नहीं:- सूरजकांत कहा:- स्कूलों में विद्यार्थियों को किताबी...
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को माननीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा
हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित चौहान व उनकी समस्त कार्यकारणी ने शारीरिक शिक्षकों कि निम्नलिखित मांगो को...
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा पर नाके के दौरान मिली कामयाबी ।
वॉल्वो बस में सवार कांगड़ा के युवक से 703 ग्राम चरस की खेप पकड़ी, एएनटीएफ कुल्लू की टीम को फोरलेन...
Average Rating