खेल-कूद गतिविधियां युवा में नेतृत्व क्षमता को निखारने में सहायक – राम कुमार
खेल-कूद गतिविधियां युवा में नेतृत्व क्षमता को निखारने में सहायक – राम कुमार
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि खेल युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह बनाने के साथ-साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला पट्टा महलोग में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग की खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार ने कहा कि खेल-कूद गतिविधियां युवा में नेतृत्व क्षमता को निखारने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। भावी पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का जागृत होना प्रदेश को शिखर तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाता है और इस दिशा में खेल महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यदि पूर्ण समर्पण के साथ अनुशासित रहकर खेल और व्यायाम की तरफ ध्यान दें तो नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से सदैव दूर रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि जीवन में सफल होने के लिए नशे को न कहना सीखें।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान एवं अवसर उपलब्ध करवाना है। इससे जहां युवा विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने शरीर का बेहतर ख्याल रखना भी ज्ञान का ही एक हिस्सा है और युवाओं को इसे अपनी शिक्षा के साथ-साथ आत्मसात करना चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी इस वर्ष पुरस्कार नहीं पा पाया है वह अपनी कमियों पर विचार कर अगले वर्ष के लिए कड़ी मेहनत कर विजेता बने।
मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला पट्टा महलोग को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला पट्टा महलोग के रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। उन्होंने घयाण में पंजली मार्ग पर डंगा लगाने के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
उन्होंने बीपीओ भवन निर्माण के लिए शीघ्र राशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के लिए शीघ्र अध्यापकों के पद भरे जाएंगे।

खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में 50 विद्यालयों में से 47 सरकारी और 3 निजी विद्यालयों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कबड्डी छात्र व छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में बरोटीवाला ज़ोन विजेता रहा और खो-खो छात्र वर्ग प्रतियोगिता में पट्टा ज़ोन तथा छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में गोयला ज़ोन विजेता रहे।

वाॅलीवाल छात्र वर्ग प्रतियोगिता में बरोटीवाला व छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में गोयला ज़ोन विजेता रहे।
बैडमिंटन छात्र व छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में पट्टा ज़ोन विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में पट्टा ज़ोन ने प्रथम स्थान हासिल किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बरोटीवाला जा़ेन की टीम विजेता रही।
12 वर्ष से कम आयुवर्ग की खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में ओवर आॅल चैम्पीअन पट्टा ज़ोन रहा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पट्टा बाड़ियां की प्रधान रंजना कश्यप, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के प्रधान हेम चंद, ग्राम पंचायत पट्टा बाड़ियां के उप प्रधान नेक राम, खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी हाकम सिंह खटाना, बक्शी राम, संजीव कुंडलास, जोगा राम, जयपाल, हतिंदर सोनू, घनश्याम, आशीष शर्मा, बिंदर चैधरी लेही सहित अन्य गणमान्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
Average Rating