सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कुल्लू में  मई से अक्तूबर माह  तक 31.78 करोड़ के खाद्यान्न वितरितजिला में  उचित मूल्य की हैं 452 दुकानें

Read Time:2 Minute, 56 Second

कुल्लू 14 नवम्बर( संजय आर्या)
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कुल्लू में  मई से अक्तूबर माह  तक 31.78 करोड़ के खाद्यान्न वितरित
जिला में  उचित मूल्य की हैं 452 दुकानें

 कुल्लू जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीती तिमाही के दौरान 452 उचित मूल्य की दूकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को कुल 17.50 करोड़ रुपये मूल्य की आवश्यक वस्तुएं व खाद्यान्न सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए गए हैं।  उपायुक्त अशुतोश गर्ग  ने आज ज़िलास्स्तारीय सार्वजनिक वितरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए  इस इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 1,17,247 राशनकार्ड हैं जो 4,38,022 की आबादी को कवर करते हैं।
जिला में विकास खण्डवार  इनकी   26 शाखाएं भी उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उनके घर-द्वार के समीप वितरित कर रही हैं। 


  उपायुक्त ने कहा कि जिला  में आधार सीडिंग का कार्य 99.78 प्रतिशत पूरा कर लिया है और जल्द ही यह आंकड़ा शत-प्रतिशत हो जाएगा। इसी प्रकार, जिला में उपभोक्ताओं के राशन कार्ड डाटाबेस में किये गए मोबाईल सीडिंग की यदि बात करें तो आनी खण्ड में 65.42 प्रतिशत, बंजार में 73.46 प्रतिशत, कुल्लू में 67.70 प्रतिशत, नग्गर में 62  प्रतिशत, निरमण्ड में 65 प्रतिशत किया गया है। इसपर तेजी के साथ काम चला है और अगले कुछ महीनों में यह सौ फीसदी कर लिया जाएगा। सभी 452 उचित मूल्य की दुकानों पर  बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से पीओएस मशीनों द्वारा खाद्यान्नों की बिक्री करवाई जा रही है। जिला के दूरवर्ती क्षेत्रों में उचित मूल्य की  दुकान जरूरत अनुसार खोली जा रही हैं ताकि उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला में मई से अक्तूबर माह  के दौरान 4,600 मीट्रिक टन आटा तथा 1981   मीट्रिक टन   चावल उपभोक्ताओं में विभिन्न योजनाओं के तहत सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए गए हैं। विशेष अनुदान योजना के तह�

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
nstar india
Author: nstar india

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *