नालागढ़ में भाजपा की लहर के आगे कोई नही टिक पायेगा-के एल ठाकुर

नालागढ़ में भाजपा की लहर के आगे कोई नही टिक पायेगा-के एल ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नालागढ़ में भाजपा की लहर के आगे कोई नही टिक पायेगा-के एल ठाकुर

नालागढ़ 6 जुलाई नालागढ़ की जनता इस उपचुनाव में इतिहास रचने जा रही है क्योँकि नालागढ़ की जनता वर्तमान सरकार की नीतियों से तंग है और कांग्रेस प्रत्याशी को अच्छी धूल चटायेगी। क्षेत्र में जो भाजपा की लहर है उससे विरोधोयो की नींद हराम हो चुकी है। के एल ठाकुर पंचायतों में जाकर चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ कांग्रेस सरकार की गारंटियों पर खूब निशाना सांध रहे है। केएल ठाकुर शनिवार को दोलोवाल, झिड़ीवाल, भोगपुर, भांगला, रामपुर पसवाला व ढ़ांग में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि नालागढ़ में विकास के लिए कांग्रेस का हाथ नही कमल का फूल खिलाना होगा क्योंकि आज तक सबसे ज्यादा विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ने करवाया है चाहे केंद्र सरकार की सरकार हो या भाजपा के पुराने कार्यकाल में। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा में विकास करवाने की बजाए ग्रहण लगा दिया है क्योंकि पिछले डेढ़ वर्ष में एक भी विकास कार्य नही करवाया गया है जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि जो विकास पूर्व में भाजपा सरकार नेनालागढ़ में भाजपा की लहर के आगे कोई नही टिक पायेगा-के एल ठाकुर संस्थानों को खोलकर करवाना चाहा था वह भी कांग्रेस ने सत्ता में आकर जनता से छीन लिया है जिसका जवाब आने वाली 10 जुलाई को वोट देकर देगी। केएल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम समेत कांग्रेस प्रत्याशी जितना मर्जी झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर लें लेकिन जनता अब बहकावे में नही आने वाली है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर एरिया में विकास करवाना है तो कमल के निशान पर वोट देना होगा तभी एरिया का विकास संभव है। ठाकुर ने कहा कि विधानसभा की एक भी महिला को 15सौ रूपये की किस्त जारी नही हुई है सिर्फ फार्म भरवाकर महिलाओं का समय बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि दून में भी किसी भी महिला को किस्त जारी नही हुई है जबकि वहां पर आचार संहिता भी नही लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है कि आचार संहिता हटते ही महिलाओं को 15-15 सौ रूपये की किस्त जारी होगी।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी