कांग्रेस में जो राजा कहलाते है, भाजपा में सेवक कहलाते है-गुर्जर

कांग्रेस में जो राजा कहलाते है, भाजपा में सेवक कहलाते है-गुर्जर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस में जो राजा कहलाते है, भाजपा में सेवक कहलाते है-गुर्जर

के एल को जिताओ हरियाणा में एक भी ट्रक नही रुकेगा -कृष्ण पाल गुर्जर

नालागढ़,6 जुलाई केंद्रीय राज्य मंत्री ऊर्जा एवं भारी उधोग कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को देर सायं नालागढ़ के रेढू में भाजपा प्रत्याशी के एल ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्हीने कहा कि नालागढ़ में ट्रकों का बहुत बड़ा व्यवसाय है और यहां से अधिक ट्रक हरियाणा होकर दिल्ली जाते है। आप यहां से भाजपा प्रत्याशी को जिताओ आपके ट्रकों को हरियाणा में कोई नही रोकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश की तरह नालागढ़ को भी कई सौगाते दी है।

कांग्रेस में जो राजा कहलाते है, भाजपा में सेवक कहलाते है-गुर्जर
कांग्रेस में जो राजा कहलाते है, भाजपा में सेवक कहलाते है-गुर्जर

नालागढ़ के लिए फोरलेन,रेलवे और मेडिकल डिवाइसिस पार्क जैसी करोड़ो की परियोजनाएं दी है।वैसे तो देश मे हर नागरिक केंद्र सरकार का लाभार्थी है।उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ धरती पुत्र तो एक तरफ बाहरी व्यक्ति जो यहां अवैध धंधे करने नशा माफिया को शरण देने यहां पहुंचा है।अब आपने सोचना कि यहाँ एक ऐसे व्यक्ति के हांथो बागडोर देनी है जिससे हमें आने वाली पीढियां माफ् नही करेगी। हमारे पास एक ही विकल्प है कि के एल ठाकुर को आप रिकार्ड मतो से जिताओ ताकि आने वाले समय मे कोई बाहरी यहाँ दोबारा न आ सके और यहां के भाजपा प्रत्याशी ईमानदारी की एक पहचान है। इन्होंने नालागढ़ में बहुत विकास करवाया। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी एवम पूर्व मंत्री सुख राम चौधरी,चुनाव संयोजक और राज्य सभा सांसद डाक्टर सिकंदर, पूर्व विधायक परमजीत सिंग पम्मी, सरवन चंदेल,मैक्स राणा,बलदेव ठाकुर आदि भारी संख्या में लोग इक्कठे हुए और कृष्ण पाल गुर्जर को सम्मानित किया।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

शिशु के जन्म के तुरंत बाद पिलाएं माँ का पहला पीला दूध, ज्योर ख़ास में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन, शिविर में खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने महिलाओं को बांटी जानकारी