पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद नालागढ़ में उपचुनाव 10 जुलाई को हुए थे जिसके नतीजे 13 जुलाई यानी आज घोषित हो गए हैं जिसमें नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है और भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर को 8990 वोटो से मात नालागढ़ सीट पर कब्जा कर लिया है।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए बावा हरदीप सिंह ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर की सरकार की नीतियों की वजह से उन्हें इस बड़े मार्जन से जीत दर्ज हुई है उन्होंने के क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा है कि लोगों ने जो विश्वास उनमें दिखाया है इसे वह कायम रखेंगे और सरकार के साथ मिलकर नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास को तीव्र गति से करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस मौके पर जीत दर्ज करने के बाद बावा हरदीप के समर्थकों ने ढोल नगारे एवं आतिशबाजी और पटाखे बजाकर खूब इस ख़ुशी में जश्न मनाया है और इस मौके पर एक खुली गाड़ी में बावा हरदीप सिंह वह उनके साथ दून से विधायक रामकुमार चौधरी ने बैठकर लोगों का आभार जताया है और साथ ही उनकी ओर से पूरे नालागढ़ शहर में एक रैली निकालकर लोगों का आभार जिताया जा रहा है।
आपको बता दें कि नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान बावा हरदीप सिंह को 34608,भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर को25618,व निर्दलीय उम्मीदवार हरप्रीत सिंह सैनी को 13025 मत प्राप्त हुए है जिसमें बावा हरदीप सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर को 8990 मतो से मात देकर जीत दर्ज की है।