दिन-दिहाड़े फायरिंग से दहला बद्दी, ऑफिस मालिक राज खान पर हमले की सूचना
बद्दी।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बद्दी के भूड़ इलाके में दिन-दिहाड़े हुई फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने ‘ताज’ नाम के ऑफिस के मालिक राज खान को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सहम गए। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस फायरिंग में राज खान घायल हुए हैं या नहीं।
दिन-दिहाड़े हुई इस वारदात ने एक बार फिर बद्दी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।








