गोपी चंद पाठक बने बीडीओ एसोसिएशन के अध्यक्ष
महासचिव – गौरव धीमान महासचिव तो वरिष्ठ उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार
शिमला (DESK NSTAR NEWS) ।बीडीओ एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव कीर्ति चन्देल डीआरडीए शिमला, बीडीओ एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से हुए !वार्षिक चुनाव में बार एसोसिएशन परियोजना अधिकारी सह उप निदेशक डीआरडीए, मंडी महासचिव – गौरव धीमान, बीडीओ भुंतर उपाध्यक्ष – मुकेश कुमार बीडीओ नग्गर , केएल वर्मा बीडीओ ऊना, मुनीश कुमार बीडीओ भटियात संयुक्त सचिव – जयबंती ठाकुर पीओ डीआरडीए कुल्लू, अंकित कोटिया बीडीओ मशोबरा कोषाध्यक्ष – कर्ण सिंह, बीडीओ जुब्बल चुने गए !
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोपी चंद पाठक ने बीडीओ एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और जो एसोसिएशन की तरफ से दी गयी पूरी ईमानदारी से निभाई जाएगी !
नवनियुक्त प्रदेश महासचिव गौरव धीमान ने भी सभी सदस्यों का धन्यवाद की सभी सदस्यों को साथ लेकर बीडीओ एसोसिएशन की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाकर उनको हल करवाने का प्रयास करेंगे