स्वारघाट पुलिस ने किरतपुर नेरचौक कैंची मोड टनल नंबर वन पर चरस सहित पकड़ा कल्लू का व्यक्ति
स्वारघाट —— राजेंद्र ठाकुर
पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर वन कैंची मोड़ के पास नाका लगाया हुआ था।पुलिस टीम आने जाने वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रही थी। तभी किरतपुर की तरफ से एक टैक्सी नंबर कार पीबी- 01 डी- 4910 आई ।जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपनी पहनी हुई जैकेट की दाहिनी जेब से कोई वस्तु निकाल कर फेंकी। फेंकी हुई वस्तु के बारे में जब पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की तो वह व्यक्ति पूरी तरह घबराने लगा। पुलिस टीम ने जब फेंके हुए लिफाफे को उठाकर चेक किया तो उसके अंदर चरस पाई गई । पुलिस ने जब उसका वज़न किया तो उसका कुल वजन 34 ग्राम पाया गया। आरोपी व्यक्ति की पहचान नाम कुंदन लाल उम्र 38 साल पुत्र तेजराम ,निवासी गांव छलाला ,डाकघर कसोल, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूम में हुई है। जिस पर पुलिस थाना स्वारघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।