बददी में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाली 40 हजार की रकम, मामला दर्ज कर आरोपी निखिल ठाकुर निवासी गांव मकड़, तह० बड़सर, ज़िला हमीरपुर, हि०प्र० व उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है

बददी में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाली 40 हजार की रकम, मामला दर्ज कर आरोपी निखिल ठाकुर निवासी गांव मकड़, तह० बड़सर, ज़िला हमीरपुर, हि०प्र० व उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बददी में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाली 40 हजार की रकम, मामला दर्ज कर आरोपी निखिल ठाकुर निवासी गांव मकड़, तह० बड़सर, ज़िला हमीरपुर, हि०प्र० व उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है

बद्दी (सोलन)। बददी थाने के तहत सन्दीप कुमार पान्डेय निवासी वार्ड न० 2, बद्दी तह० बददी का एटीएम बदलकर 40,000 रुपये निकाल लिए हैं। बद्दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी निखिल ठाकुर निवासी गांव मकड़, तह० बड़सर, ज़िला हमीरपुर, हि०प्र० व उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सन्दीप कुमार पान्डेय पुत्र श्री नगीना पान्डेय निवासी वार्ड न० 2, बद्दी तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 25-11-2024 को जब यह ए०टी०एम० से पैसा निकल रहा था तभी पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने धोखा से उसका ए०टी०एम० कार्ड बदल लिया और इसके अकाउंट से मुबलिक 40,000/- रु० की निकासी कर ली !जिस पर पुलिस थाना बद्दी में उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी रहा। इस प्रकरण में बद्दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी निखिल ठाकुर पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव मकड़, तह० बड़सर, ज़िला हमीरपुर, हि०प्र० व उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मुकदमा हज़ा में आगामी अन्वेषण जारी है ।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य पर केंद्रित होगा आगामी बजटः मुख्यमंत्री भाजपा ने गरीबों के हकों को दरकिनार कर साधन संपन्न परिवारों को दी सब्सिडी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने का भी किया वायदा

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool