जनता को बेहतरीन
मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाऊंगा जनता की सेवा मेरा परम कर्तव्यजनता हीरे के चुनाव चिन्ह पर वोट डाल के मुझे भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना चुकी है : हरप्रीत सिंह सैणी
() जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है , चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। इसी बीच आज दिनांक 27 जून, 2024 को सरदार हरप्रीत सिंह सैणी नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से मिले व लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
हरप्रीत सिंह सैणी ने कहा कि मैं जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं व जाति धर्म की राजनीति करने में विश्वास नहीं करता और पिछले 13 वर्षों से नालागढ़ की जनता को अपना परिवार माना है व नालागढ़ की उन्नती व विकास के लिए लोगों के साथ खड़ा हूं।
नालागढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता से हल करना मेरा कर्तव्य भी है और इसके लिए मैं संकल्प ले चुका हूं। हरप्रीत सिंह सैनी ने कहा कि यदि आप मुझे वोट देते है तो मैं अपनी निजी कमाई से एक पूर्ण सुविधा से युक्त हस्पताल का निर्माण करवाऊंगा जिसके लिए चौंकीवाला में पहले से ही हमारी एक बहुमंजिला इमारत भी है । इसके साथ ही जनता के लिए फ्री एंबुलेंस उपलब्ध करवाऊंगा ।
मेरा पूरा परिवार स्वर्गीय सरदार हरिनारायण सिंह जी के दिखाए गए सेवा के मार्ग पर निरंतर चल रहा है और सिर्फ चुनाव के के समय ही नहीं, बल्कि हर समय जनता के सेवा के लिए तत्पर रहना हमें विरासत में ही मिला है ।
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नालागढ़ में स्वर्गीय सरदार हरिनारायण सिंह जी ने 100 बेड के हस्पताल का निर्माण करवाया था परंतु उसके बाद उसे आज तक किसी ने अपग्रेड नही करवाया।
आज मेरा पूरा परिवार नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मेरे समर्थकों के साथ मेरी गेरंटियों को घर घर पहुंचा रहा है। दल बदलुओं व नशाखोरों को समर्थन देने वालों से जनता परेशान है व सभी आने वाली 10 जुलाई को हीरे के सामने वाला बटन दबाकर इन्हे बाहर का रास्ता दिखाएगी।
प्रैस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता हीरे के चुनाव चिन्ह पर वोट डाल के उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का मन बना चुकी है व उनकी विजय सुनिश्चित है और नालागढ़ की जनता का निरंतर आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है।