जॉब कर रहे व्यक्ति के पास समय की कमी होती है। वहीं UPSC सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम विस्तृत एवं बहुआयामी है, जिसे पूरा करने में समय अधिक लगता है। आज के इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि जॉब करते हुए UPSC की इस परीक्षा को कैसे पास करें। इस लेख के लिए जानकारी जुटाई है संस्कृति IAS Coaching के CEO श्री शिवेश मिश्रा सर से।
बता दूँ कि शिवेश सर संस्कृति IAS कोचिंग के CEO बनने के पूर्व दृष्टि IAS कोचिंग के CEO थे। सर UPSC सिविल सेवा परीक्षा के अध्ययन-अध्यापन क्षेत्र में लगभग दो दशक से कार्यरत हैं। वर्तमान में संस्कृति IAS कोचिंग से अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यह संस्था दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।
सर से प्रश्न था कि जॉब कर रहे अभ्यर्थी UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
सर ने तैयारी के लिए सुझाव देने से पूर्व इन अभ्यर्थियों को आने वाली समस्याओं को साझा किया, जिसे समझने की सुविधा के लिए नीचे बिन्दुवार लिखा गया है-
- अध्ययन के लिए सीमित समय मिलना
- कोचिंग जाकर अध्ययन कर पाना कठिन
- संतुलित समय सारणी बना पाना मुश्किल
- जॉब के काम का दबाव
- नियमित एवं अनुशासित नहीं रह पाते हैं; आदि
सर कहते हैं जॉब के साथ तैयारी करने में भले ही चुनौतियाँ हैं लेकिन किसी व्यक्ति में प्रशासनिक पद पर चयनित होने की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं लगन है, तो परीक्षा उत्तीर्ण करना बड़ी चुनौती नहीं है। ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जो जॉब के साथ UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए।
सर ने ऐसे अभ्यर्थियों को कुछ टिप्स दिए हैं, जो नीचे लिखें हैं-
- सूचना क्रांति से स्थान की बाध्यता कम हो गई है, अब कहीं भी रहकर इन्टरनेट के माध्यम से पढ़ाई की जा सकती है
- सामान्यतः जॉब 8 से 9 घंटे की होती है, इसके बाद भी पर्याप्त समय मिलता है।
- अध्ययन में अनुशासित रहने का प्रयास करें
- अध्ययन में गैप न बनने दें
- जॉब के दौरान मिलने वाले थोड़े-थोड़े समय को अध्ययन में लगाएं; जैसे- यदि घर से ऑफिस जाने में जो समय लगता है उसे पढ़ाई, रिवीजन आदि के प्रयोग में लाएं।
- अध्ययन के द्वारा बनाए गए नोट्स की PDF बनाकर अपने मोबाइल फोन में रख लें। जब भी संभव हो उसका रिवीजन कर लें।
- अध्ययन में गुणवत्ता लाएं ताकि सम्पूर्ण समय देने वाले अभ्यर्थियों से प्रतिस्पर्धा संभव हो सके।
- पाठ्यक्रम के अनुसार चयनात्मक अध्ययन करें
- अनावश्यक सूचनाएं एकत्रित करने से बचें
- विगत वर्षों में आए प्रश्न एवं अभ्यास प्रश्न हल करते रहें
- इन्टरनेट का सदुपयोग आपकी तैयारी को सम्पूर्णता प्रदान कर सकता है, चूँकि कई वेबसाइट्स, मीडिया, संस्थाएं आदि ऑनलाइन उपलब्ध हैं
- जब परीक्षा नजदीक हो तो रणनीति उसी पर केन्द्रित कर लें। संभव हो तो अंतिम में कुछ दिनों का अवकाश भी ले सकते हैं
ध्यान रहे कि जॉब के बाद मिलने वाला समय भी परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त होता है। यदि जॉब कर रहे व्यक्ति में लगन और प्रशासनिक पद की प्राप्ति का जज़्बा है तो उसके लिए परीक्षा में सफलता प्राप्त करना मुश्किल नहीं है। बल्कि नौकरी में रहते हुए उसकी तैयारी की उत्पादकता भी बढ़ जाती है।