जो सरकार एक साल में दभोटा पुल की मुरम्मत नही कर सकी उसको वोट मांगने का भी हक़ नही-नायब सैनी

जो सरकार एक साल में दभोटा पुल की मुरम्मत नही कर सकी उसको वोट मांगने का भी हक़ नही-नायब सैनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जो सरकार एक साल में दभोटा पुल की मुरम्मत नही कर सकी उसको वोट मांगने का भी हक़ नही-नायब सैनी

नालागढ़,6 जुलाई हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को नालागढ़ के दभोटा में भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के चुनाव प्रचार में पहुंचे। सैनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश व नालागढ़ में विकास सिर्फ़ भाजपा ही करवा सकती है इसलिए भाजपा प्रत्याशी को जिताना होगा। क्योंकि आपका दभोटा पुल जो एक साल पहले टूटा था उसकी यह सरकार और यह प्रत्याशी मुरम्मत तक नही करवा सका। वह किस मुह से जनता में जा रहे है उन्हें तो वोट मांगने का भी हक़ नही। उन्होंने कहा कि नालागढ़ की जनता ने आज निर्णय ले लिया है कि नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी को जिताना है और भाजपा को मजबूत बनाना है। सैनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर कई सालों से एरिया की जनता की सेवा कर रही है।जो सरकार एक साल में दभोटा पुल की मुरम्मत नही कर सकी उसको वोट मांगने का भी हक़ नही-नायब सैनी उन्होंने कहा कि केएल ठाकुर ने मेरे हरियाणा चुनाव में एक माह का समय दिया और भारी भरकम वोट से मुझे विजय बनाया था। उन्होंने कहा कि इसी कर्ज को उतारने आया हूं और एक-एक वोट देकर भाजपा प्रत्याशी को देना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने मुझे हराने के लिए बहुत कोशिश की और सभी दल एकत्रित हो गए लेकिन जनता ने भाजपा को लाने का मन बना लिया था और ऐसा ही मन नालागढ़ की जनता को भी बनाना होगा। सैनी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करती आई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री ने एक साथ लाख देने का वादा किया था लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली। सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने 15सौ रुपए महिलाओं को देने की घोषणा की थी लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला।इस अवसर ओर विधायक चौपाल बलबीर वर्मा,दर्शन सैनिआदि सेकड़ो कार्यक्रता उवस्थित रहे।

N Star India
Author: N Star India

Leave a Comment

और पढ़ें

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने नालागढ़ के एपीआई यूनिट का किया लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया लोकार्पण, 500 करोड़ की लागत से तैयार हुई है यूनिट एंटीबाइटिक दवाइयों के रॉ मैटिरियल तैयार होंगे इस यूनिट से देश में एंटीबाइटिक मेडिसिन के रॉ मैटिरियल की 50 फीसदी मांग नालागढ़ से होगी पूरी

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने नालागढ़ के एपीआई यूनिट का किया लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया लोकार्पण, 500 करोड़ की लागत से तैयार हुई है यूनिट एंटीबाइटिक दवाइयों के रॉ मैटिरियल तैयार होंगे इस यूनिट से देश में एंटीबाइटिक मेडिसिन के रॉ मैटिरियल की 50 फीसदी मांग नालागढ़ से होगी पूरी

हिमाचल प्रदेश के थाना रहैन के अन्तर्गत राजा का तालाब के एक निजी पलैस में शराब का बड़ा जखीरा बरामद होने से क्षेत्र में शराब माफियो में हड़कंप मचा,मालिक ने कहा मूझे नही पता किसने बाहर रखी है शराब

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि वह हमेशा प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा है कि बगैर किसी भेदभाव के जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता है